बरेली: व्यापारी से लूट में मास्टरमाइंड निकला नौकर, दो गिरफ्तार

बरेली: व्यापारी से लूट में मास्टरमाइंड निकला नौकर, दो गिरफ्तार

अमृत विचार, बरेली। फतेहगंज पूर्वी में किराना व्यापारी से हुई लूट की घटना का आज खुलासा हो गया। घटना का मास्टरमाइंड उसका नौकर निकला। पुलिस ने लूटी गई रकम से 4.18 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। घटना का खुलासा करते हुए सीओ गौरव सिंह …

अमृत विचार, बरेली। फतेहगंज पूर्वी में किराना व्यापारी से हुई लूट की घटना का आज खुलासा हो गया। घटना का मास्टरमाइंड उसका नौकर निकला। पुलिस ने लूटी गई रकम से 4.18 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

घटना का खुलासा करते हुए सीओ गौरव सिंह यादव ने बताया 19 जुलाई को फतेहगंज पूर्वी टिसुआ गांव के रहने वाले किराना व्यापारी बशीर के अपने नौकर के साथ दुकान बंद कर घर जा रहा था। इस बीच उसको रास्ते मे एक युवक ने उसको डंडा मार कर उसके हाथ से बैग को लूट लिया। बैग में उसके 4.90लाख रुपए और बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, आदि जरूरी सामान था।

मंगलवार को फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने गलथुआ को जाने वाले मार्ग पर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उनके पास से 4.19 लाख रुपए बरामद किए हैं।साथ ही बैंक की पास बुक एटीएम, आदि जरूरी कागजात भी बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम विजय पुत्र धर्मपाल निवासी शिवनगर फतेहगंज पूर्वी, गगन उर्फ गोलू पुत्र श्यामपाल वाल्मीकि निवासी तराखास गौटिया थाना फतेहगंज बताया।

विजय ने रची लूट की साजिश

विजय बशीर खान के यहां पर 7 साल से नौकरी कर रहा था जिस दिन बशीर के साथ लूट की घटना हुई उस दिन रेकी कर विजय ने सारी जानकारी गगन को दी थी ।विजय बाइक चला रहा था बशीर खां पीछे बैठे हुए थे ।इस बीच गगन ने लाठी मारकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। पुलिस ने शक के आधार पर जब जानकारी जुटाई तब जाकर पता लगा साजिद विजय की थी।

दोनों ही पकड़े गए युवक है टीनेंजर

दोनों ही युवक की टीनेंजर है दोनों को ख्वाब बहुत ऊंचे थे जल्दी अमीर बनने के चक्कर में दोनों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया । पकड़े जाने पर विजय व गगन अफसोस जताते हुए कहा कि वह गलत काम किए है। लूट की रकम से वह दोनों ₹72000 खर्च कर चुके थे और पुलिस को ₹490000 में से केवल ₹418000 रुपये बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़े – बरेली: 18 साल बाद गिरफ्तार हुआ डकैती का आरोपी कमर अली, लूट और हत्या समेत 28 मामले हैं दर्ज