बरेली: विधायकों की नहीं सुनते एसडीएम, कार्यशैली में सुधार लाएं

बरेली, अमृत विचार। अपर प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण व जिले के नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में एसडीएम को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी। नोडल अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों की शिकायत न सुनने का मामला उठाया। विधायकों की शिकायत रहती है कि एसडीएम उनकी …
बरेली, अमृत विचार। अपर प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण व जिले के नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में एसडीएम को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी। नोडल अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों की शिकायत न सुनने का मामला उठाया। विधायकों की शिकायत रहती है कि एसडीएम उनकी सुनते नहीं हैं। ऐसा बिल्कुल ठीक नहीं है। सभी लाेग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं।
ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चों ने ली ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने की शपथ, कई प्रतियोगिताओं में लिया भाग
बारिश से हुए नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि जिले के 1667 गांव प्रभावित हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि वर्षा से प्रभावित गांवों में 31 अक्टूबर तक सर्वे करा लें, इसमें लापरवाही न बरती जाए। सीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि गोशालाओं में गायों को सुरक्षित रखा जाए। बीडीए की सड़कों पर बने डिवाइडर की पुताई, लाइटिंग नहीं होने को लेकर जल्द कार्य कराने के आदेश दिए। सेतु निगम से निर्माणाधीन पुल का कार्य दिसंबर तक पूरा करने पर जोर दिया।
स्मार्ट सिटी में स्थिति अच्छी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि इसमें हम पीछे चल रहे हैं। जल निगम विभाग की ओर से कराए जा रहे सीवर लाइन का कार्य अभी तक पूरा नहीं होने पर वह नाराज हुए। अधिशासी अभियंता जल निगम को कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए। अधिशासी अभियंता ने अमृत योजना के तहत संचालित तीन प्रोजेक्टों को दिसंबर तक पूरा करने की बात कही। कहा कि दिवाली पर लोगों को बेहतर बिजली देने की व्यवस्था करें।
सभी एसडीएम को दफ्तरों में बैठकर जनता की समस्या को प्राथमिकता पर लेने के आदेश दिए। प्लास्टिक बैन को लेकर जागरूकता रैली निकालने के आदेश दिए। प्रभारी डीएम/सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, बरेली विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, सीएमओ डा. बलवीर सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ललित कुमार वर्मा, एसडीएम सदर प्रत्यूष पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, उप निदेशक कृषि दीदार सिंह, उपायुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, एसपी यातायात राम मोहन सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण उमेश चंद्र सोनकर आदि मौजूद रहे।
गायों के लिए मुख्यमंत्री चिंतित, खुद करते हैं मॉनीटरिंग
सीएमओ ने नोडल अधिकारी को बताया कि जिले में 1666 मलेरिया, 126 डेंगू के एक्टिव मामले हैं। नोडल अधिकारी ने दवाओं की व्यवस्था, अस्पतालों में डॉक्टरों की मौजूदगी रहने के निर्देश दिये। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि 33 गोशालाएं संचालित हैं। 8519 गायें आश्रित हैं। एक गाय की लंपी स्किन बीमारी से मौत हो चुकी है। नोडल अधिकारी ने कहा कि गायों के लिए मुख्यमंत्री बहुत ही चिंतित रहते हैं। इसकी लगातार मॉनीटरिंग वह खुद करते हैं।
जल्द भरें बारिश में हुए गड्ढे
प्रान्तीय खंड पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन मार्गों पर बारिश की वजह से गड्ढे हो गए हैंं, उनको गड्ढा मुक्त करें। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि डूर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नगर निगम के 80 वार्डों में सुबह 5 बजे से 8 बजे तक किया जाता है। नोडल अधिकारी मनोज सिंह ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले का चालान करें।
दिशा एप को लेकर सीडीओ की तारीफ
सीडीओ ने दिशा बरेली के एप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक 52 हजार लोगों ने डाउनलोड किया है। इस एप में 23 विभाग की 96 योजनाएं संचालित हैं। इस पर नोडल अधिकारी ने सीडीओ की सराहना करते हुए पूरा डेटा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
जल्द पूरा करें बाउंड्री वाल निर्माण
जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश देते हुए बोले कि परसाखेड़ा औद्योगिक आस्थान में अभी तक बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं हो पाया है, उसे जल्द पूरा करें। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि इस समय 6 पाली हाउस जिले में संचालित हैं। सभी पोली हाउस को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- बरेली: स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, विद्यार्थियों ने निकाली रैली