Etawah: नहर में कूदी महिला का शव तीसरे दिन हुआ बरामद, पति के नाश्ता न करने पर उठाया था खौफनाक कदम

Etawah: नहर में कूदी महिला का शव तीसरे दिन हुआ बरामद, पति के नाश्ता न करने पर उठाया था खौफनाक कदम

इटावा, अमृत विचार। तीन दिन पहले पति द्वारा ससुराल में नाश्ता न करने से नाराज विवाहिता  बरेली हाईवे पर बसरेहर थाना क्षेत्र में लोहिया गंग नहर के पुल से नहर में कूद गई थी। दो दिन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह गांव वजीरपुर के पास नहर में शव तैरते हुए देखे जाने पर पुलिस ने निकलवाया 

गुरुवार सुबह नहर पुल पर उस समय हंगामा कट गया, जब ओरैया के थाना एरवा कटरा क्षेत्र में कस्बा उमरैन में रहने वाले शिवम की 25 वर्षीय पत्नी खुशबू ने बहाने से पति से बाइक रुकवाकर नहर पुल से पानी के तेज बहाव में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह लापता हो गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों तथा एसडीआरएफ की टीम ने दो दिन तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह उक्त गांव के लोगों ने नहर में बहता हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर शव नहर से निकाला तो मृतका के परिजनों ने पहचान की तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

चार साल पहले हुई थी शादी, बहाने से कूदी

मृतका के पति शिवम ने बताया कि चार साल पहले शादी हुई थी,  पत्नी चार महीने से गर्भवती भी थी। वह अपने मायके थाना फ्रेंड्स कॉलोनी शांति कॉलोनी में दो महीने पहले मौसी की लड़के की शादी में आई थी। गुरुवार को सुबह जब मैं उसे अपने साथ घर ले जाने लगा तो उसकी मां ने कुछ दिन और रुकने की बात कही जिस पर वह नाराज हो गया। उसकी सास ने नाश्ता करने को कहा कि गुस्से में नाश्ता नहीं किया। खुशबू को लेकर बाइक से घर जा रहा था, नाराज खुशबू ने नहर में सामग्री डालने के बहाने बाइक रुकवा ली और स्वयं नहर में कूद गई।

यह भी पढ़ें- Kannauj: पुलिस के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी बदमाश, इत्र कारोबारी के घर पर की थी लाखों की डकैती, महाराष्ट्र से हुआ गिरफ्तार