डॉक्टर लोहिया इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव : 27 विद्यालयों की वाद-विवाद प्रतियोगिता के अव्वल छात्र -छात्राओं को किया गया पुरस्कृत 

 डॉक्टर लोहिया इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव : 27 विद्यालयों की वाद-विवाद प्रतियोगिता के अव्वल छात्र -छात्राओं को किया गया पुरस्कृत 

Ayodhya, Amrit Vichar : बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शेरपुर खपरैला बाजार में स्थित डॉक्टर लोहिया इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सांसद अवधेश प्रसाद व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी फिरोज खान गब्बर मौजूद रहे।

27 विद्यालयों के छात्र छात्रों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं को सांसद अवधेश प्रसाद व पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने साइकिल व अन्य उपहार देकर पुरस्कृत किया। प्रबंधक एवं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस अतिथियों का स्वागत किया। सांसद अवधेश  ने कहा कि विद्यादान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं हो सकता।

समाजवादी पार्टी की सरकार में कन्या विद्या धन दिया, बेटियों को लैपटॉप दिया और बेरोजगारी भत्ता दिया। पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही। विद्यालय के अध्यक्ष राकेश चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, राम जी पाल, जेपी यादव, ओपी पासवान, राजेश पटेल, जिला सचिव रोली यादव, विकास यादव, बख्तियार खान, औरौनी पासवान सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- SRH vs RR, IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन हराया