कासगंज: बाइक सवार तीन लुटेरों ने व्यापारी को लूटा, पांच लाख की नकदी छीनकर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सहावर, अमृत विचार: कस्बे के गंजडुंडवारा रोड स्थित मुलायम सिंह इंटर कॉलेज के समीप बाइक सवार तीन लुटेरों ने एक गल्ला व्यापारी से 5 लाख की लूट कर फरार हो गए। वहीं, पीड़ित व्यापारी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए लुटेरों की तलाश में जुटी है। लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है।

सहावर गंजडुंडवारा रोड पर मुलायम सिंह इंटर कॉलेज के समीप श्रीजी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दाऊ वार्ष्णेय की गल्ले की आढ़त है। वह रविवार की सुबह 9 बजे आढ़त खोलने गया था, तभी बाइक सवार लुटेरे आ गए। एक लुटेरे ने मास्क लगा रखा था। लुटेरे दाऊ वार्ष्णेय से रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। थैले में 5 लाख की नकदी, दुकान की चाबी और अन्य सामान भी था।

घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने अपने साथ हुई लूट की जानकारी पुलिस और परिवार के लोगों को दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से मामले की जानकारी लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश है।

सहावर थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि मामले की तहरीर मिल चुकी है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। शीघ्र ही लूट की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कासगंज में महाराणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन, बोले- क्षत्रिय समाज को अपमानित किया

संबंधित समाचार