कासगंज में महाराणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन, बोले- क्षत्रिय समाज को अपमानित किया

कासगंज, अमृत विचार। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर बृजेंद्र सिंह गौर के नेतृत्व में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के महाराणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह गौर ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कुंठित मानसिकता के चलते ऐसा गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है। रामजीलाल सुमन को इतिहास की कोई जानकारी नहीं है। महाराणा सांगा ने अपने जीवन में 100 से अधिक युद्ध लड़े और कई बार उन्होंने इब्राहिम लोदी एवं बाबर को हराया।
उन्होंने यह मांग की कि रामजीलाल सुमन को राज्यसभा से निलंबित कर समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश ही नहीं, बल्कि समूचे देश के क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का कार्य किया है।
विरोध प्रदर्शन में मनोज सोलंकी, नाहर सिंह सोलंकी, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सोलंकी, शीशपाल सोलंकी, सोनू सोलंकी, जितेंद्र सोलंकी, पृथ्वीराज चौहान, पवन चौहान, संजू सोलंकी, अभय प्रताप, उदय प्रताप, कल्लू सिंह, बिल्लू सिंह, निर्भय सिंह, अजीत सोलंकी, वीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सपा सांसद का पुतला फूंका
शूरवीर राणा सांगा के विरुद्ध अशोभनीय बयानबाजी पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला गांधी मूर्ति पर दहन किया।
क्षत्रिय समाज लक्ष्मीगंज में एकत्रित होकर मालगोदम चौराहा, प्रभु पार्क से गांधी मूर्ति तक नारेबाजी करते हुए रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया ने कहा कि क्षत्रियों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह यदुवंशी ने कहा कि रामजीलाल सुमन को राणा सांगा से संबंधित इतिहास पढ़ना चाहिए। उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की गई। इस दौरान वेदव्रत सिंह, रंजीत बैस, प्रमोद सिंह, हृदेश पुंढीर, पंकज सहित अन्य क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पेड़ से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, क्षेत्र में फैली सनसनी