बदायूं: क्षेत्र बांटने को लेकर भिड़े किन्नरों के दो पक्ष, छह घायल

उझानी, अमृत विचार: एरिया बांटने को लेकर उझानी क्षेत्र में किन्नरों के दो गुट भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई, जिससे छह किन्नर घायल हो गए। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। एक गुट ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मोहल्ला बहादुरगंज निवासी किन्नर विजय, गंगा, सना, शिवम और नूर ने तहरीर देकर बताया कि रविवार सुबह 10 बजे उनके साथ रहने वाले शिवम, शिवानी और शिभा शनिवार से दूसरे पक्ष की शांति किन्नर के खेमे में पहुंच गए थे। शांति किन्नर को भड़का कर क्षेत्र बांटने को उकसाया गया। फोन पर बात कराई गई, जिसके दौरान गाली-गलौज हुई। इसके बाद दूसरे पक्ष के किन्नर कार से उनके घर पर आ गए और मारपीट शुरू कर दी, जिसमें दोनों पक्षों के किन्नर घायल हो गए।
पीड़ित किन्नर कोतवाली पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों ने अपना-अपना पक्ष रखा।
यह भी पढ़ें- कासगंज: बाइक सवार तीन लुटेरों ने व्यापारी को लूटा, पांच लाख की नकदी छीनकर फरार