लखीमपुर खीरी: पेड़ से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

लखीमपुर खीरी/संसारपुर, अमृत विचार: थाना हैदराबाद क्षेत्र में छत्तीपुर गांव स्थित एक बाग में आम के एक ही पेड़ से एक ही रस्सी में एक ही गांव और एक ही बिरादरी के युवक व किशोरी के शव फंदे से लटके पाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल की आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव छत्तीपुर राजा निवासी अवधेश राठौर पुत्र आशाराम ने बताया कि उसका छोटा भाई कमलेश राठौर (22) चंडीगढ़ में एक फैक्ट्री में काम करता था। दो दिन पूर्व वह घर आया था। शनिवार की शाम वह खाना खाकर सो गया। तड़के सुबह जब वह घर पर नहीं मिला तो किसी अनहोनी की आशंका में परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों ने गांव से कुछ ही दूरी पर हैदराबाद थाना क्षेत्र में छत्तीपुर निवासी विजय वर्मा के बाग में आम के एक पेड़ की डाल से कमलेश (22) और राधा (17) के शवों को लटकते हुए देखा। यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ बाग में उमड़ पड़ी।
मृतकों के परिजनों ने दोनों शवों की शिनाख्त की। मौके पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष हैदराबाद प्रवीर गौतम और मैलानी थाना पुलिस ने शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हैदराबाद एसओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का लग रहा है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। दोनों के परिजनों ने किसी रंजिश की शंका व्यक्त नहीं की है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पुलिस ने दंगा नियंत्रण अभ्यास में दिखाई तैयारी, एंटी-राइट गन का किया प्रदर्शन