बरेली: 15 तक चयनित स्कूलों में शुरू हो जाएगी विज्ञान लैब

बरेली,अमृत विचार। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में अब विज्ञान व गणित लैब की भी सुविधा होगी। गणित लैब के लिए प्रत्येक ब्लाक से तीन-तीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है, जबकि विज्ञान लैब के लिए प्रत्येक ब्लाक के दो-दो उच्च प्राथमिक विद्यालय चयनित किए गए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार …
बरेली,अमृत विचार। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में अब विज्ञान व गणित लैब की भी सुविधा होगी। गणित लैब के लिए प्रत्येक ब्लाक से तीन-तीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है, जबकि विज्ञान लैब के लिए प्रत्येक ब्लाक के दो-दो उच्च प्राथमिक विद्यालय चयनित किए गए हैं।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार जनपद के सभी ब्लाकों के 27 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित लैब विकसित की जाएंगी। इसके लिए 2594 रुपये प्रत्येक विद्यालय के प्रबंध समिति के खाते में प्रेषित किये जा चुके हैं। प्रबंध समिति को ज्यामिति बाक्स, जियो बोर्ड (वृत्ताकार व वर्गाकार), दीवार घड़ी, बड़े आकार के पासे, प्लास्टिक ग्राफ चार्ट, गणितीय खेल सहित अन्य आवश्यक सामग्री सात दिनों के भीतर क्रय करने का निर्देश दिया गया है।
इसी प्रकार विज्ञान लैब के लिए ब्लाकों के 18 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को विकसित किया जाएगा। इसके लिए 2500 रुपये उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रबंध समितियों को दिया जा चुके हैं। इस राशि में विज्ञान लैब में प्रयोग आने वाली सामग्री क्रय करने का निर्देश दिया गया है।
इसमें परखनली, बीकर, कीप, स्प्रिट लैंप, स्पाट वाच डाक्टरी तापमापी, विद्युत घंटी, दंड चुंबक, चुंबकीय सुई, निद्रव दाबमापी, प्लास्टिक का हृदय, कंकाल, तंत्र, फेफड़ा सहित अन्य सामग्री शामिल है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि 15 मई तक लैब को स्थापित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही लैब के क्रिया कलाप कराते बच्चों की फोटो रोजाना भेजने के लिए भी कहा गया है।