कासगंज: स्पीड ब्रेकर तो बन गए अब कैसे लगे लापरवाह चालकों पर लगाम? सगे भाई-बहन की जा चुकी है जान

कासगंज: स्पीड ब्रेकर तो बन गए अब कैसे लगे लापरवाह चालकों पर लगाम? सगे भाई-बहन की जा चुकी है जान

मोहनपुरा, अमृत विचार: हर मार्ग पर आए दिन विभिन्न कारणों से दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई मामलों में प्रत्यक्षदर्शियों ने दुर्घटनाओं में रोडवेज बस चालकों की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। बीते मंगलवार को कस्बा मोहनपुरा स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास के सामने हुए सड़क हादसे में रोडवेज बस चालकों की लापरवाही बताई गई है।

कासगंज की तरफ से सिकंदराराऊ की ओर जा रही बस को एक दूसरी बस उस समय ओवरटेक कर रही थी, जब विपरीत दिशा से कासगंज की ओर जा रही बस सड़क पर दौड़ रही थी। एक साथ तीन बसें सड़क पर आ जाने से कासगंज की ओर जा रही बस के चालक ने बस को पटरी पर उतार दिया, जिससे दो सगे भाई-बहन की कुचलकर मृत्यु हो गई। अगले दिन जिला प्रशासन ने हादसा स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवा दिए।

गौरतलब है कि कस्बा मोहनपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 530 बी पर स्थित है, जहां रोजाना सैकड़ों बसों एवं अन्य वाहनों का आवागमन होता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आए दिन रोडवेज बस चालक बस को लापरवाहीपूर्वक तेज गति से दौड़ाते हैं। कभी अधिक सवारियों को बैठाने की वजह से तो कभी अधिक चक्कर लगाने की वजह से बसें आबादी क्षेत्र में भी फर्राटे भरकर दौड़ती हैं।

लोगों का आरोप है कि बस चालक गति कम करने के बजाय मनमाने ढंग से तेज गति के साथ हॉर्न बजाना प्रारंभ कर देते हैं। यह स्थिति उस समय भी होती है जब सामने से कोई वाहन आ रहा हो। ऐसी स्थिति में सामने से आने वाला वाहन स्वतः ही स्वयं को बचाने की कोशिश करता है। यह निश्चित रूप से दुर्घटनाओं को निमंत्रण है। परिवहन निगम के अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सभी बस चालकों की बैठक आयोजित कर उन्हें समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए जाएं और लापरवाह चालकों की जवाबदेही तय कर निर्धारित जुर्माना लगाया जाए।

नहीं लगाई है परिवार की फोटो
दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत शासन द्वारा बस चालकों को अपने परिवार की फोटो साथ रखने के दिशा-निर्देश दिए गए थे। यह कदम मनोवैज्ञानिक रूप से चालकों को संभावित लापरवाही से बचाव हेतु प्रेरित करने वाला है। किंतु अधिकांश बसों के चालक अपने परिवार की फोटो साथ नहीं रख रहे हैं।

कुछ दिन पूर्व मैं अपने साथी के साथ किसी कार्य से कासगंज जा रहा था। रास्ते में बस चालक ने तेज गति से लगातार हॉर्न बजाते हुए लापरवाहीपूर्वक ओवरटेक किया, जिससे हम बाल-बाल बचे। तुरंत कासगंज डिपो में जाकर शिकायत की, किंतु हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला- दुष्यंत कुमार, कंप्यूटर सेंटर संचालक, मोहनपुरा।

रोडवेज बस चालक आबादी क्षेत्र में भी लगातार लापरवाही कर रहे हैं। तेज गति के कारण बस स्टॉप पर बस रुकवाने पर कई मीटर आगे बस रुकती है। डिपो के बाहर भी मनमाने ढंग से बसें खड़ी कर दी जाती हैं। लापरवाही पर अंकुश बेहद जरूरी है- मनीष कुशवाह, दुकान संचालक, मोहनपुरा।

बस चालकों की निरंतर काउंसलिंग की जाती है। उन्हें सावधानीपूर्वक बस चलाने हेतु दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। नियमों के पालन हेतु पुनः निर्देशित किया जाएगा और लापरवाही करने वाले चालकों की जवाबदेही तय की जाएगी- ओम प्रकाश, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज, कासगंज।

यह भी पढ़ें- कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री