बरेली: एमएलसी चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने दिये टिप्स

बरेली, अमृत विचार। संजय गांधी कम्यूनिटी हाल में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के लिए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से अपरान्ह डेढ़ बजे तक चला। प्रशिक्षण में जनपद रामपुर एवं बरेली के विभिन्न कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, …
बरेली, अमृत विचार। संजय गांधी कम्यूनिटी हाल में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के लिए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से अपरान्ह डेढ़ बजे तक चला। प्रशिक्षण में जनपद रामपुर एवं बरेली के विभिन्न कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय तथा मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद निवार्चन-2022 रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराना है।
उन्होंने सभी सम्बन्धित मतदान कार्मिकों को निर्देश दिये कि आज दिये जा रहे प्रशिक्षण को सभी सम्बन्धित कार्मिक समुचित रुप से प्राप्त कर लें, जिससे कि मतदान के दिन किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाये। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वी.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेंन्द्र, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: नवरात्रि के पांचवे दिन मंदिर और घरों में पूजी गईं स्कंदमाता