शाहजहांपुर: बकाया वेतन की मांग को लेकर बिजली संविदा कर्मियों ने भरी हुंकार

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बकाया वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत संविदा मजदूर संगठन से जुड़े संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा गया।
विद्युत संविदा कर्मचारी सोमवार सुबह 10 बजे ही अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर पहुंच गए और यहां संगठन के जोन अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान मध्यांचल अध्यक्ष अशोक कुमार पाल ने कहा कि शाहजहांपुर मंडल में डिवीजन पुवायां व जलालाबाद के संविदा कर्मियों का जनवरी का वेतन बेसिल कंपनी द्वारा नहीं दिया गया और फरवरी माह का वेतन भी बकाया है, जबकि होली का पर्व नजदीक है, सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं, ऐसे में वेतन नहीं दिया गया, यह सरासर शोषण है। इसके लिए संगठन जागरूक है। उन्होंने कहा कि इसी मामले में अधीक्षण अभियन्ता जेपी वर्मा से वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने होली से पूर्व वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि कार्यरत संविदा कर्मियों का बीमा नहीं कराया गया है और न ही ईएसआई कार्ड एवं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं और संविदा कर्मियों से दबाव बनाकर बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य लिया जा रहा है। यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के अधिकारियों की होगी। जिलाध्यक्ष मुनीश पाल ने कहा कि विद्युत विभाग में 24 घण्टे कार्य करने वाले संविदा कर्मी का शोषण किया जा रहा है क्योंकि सभी तरह के कार्य संविदा कर्मियों से कराये जा रहे हैं तथा 12 से 16 घण्टे काम लिया जा रहा है।
वेतन के नाम पर सभी हाथ खड़े कर लेते हैं। संगठन हमेशा विरोध करता रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना ने कहा कि कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन के द्वारा श्रमिकों की पेंशन का प्रावधान 58 वर्ष है, ऐसे में 58 वर्ष में सेवामुक्त किया जाना न्यायसंगत नहीं है। धरना प्रदर्शन में अशोक सक्सेना, रतन लाल, मो. रफी, विवेक सक्सेना, शकील अहमद, रीतराम, राजकमल, अफरोज खां, नन्हे लाल, सुशील कुमार, वीरेश कुमार, अरविन्द कुमार, अरविन्द दीक्षित, प्रमीत मिश्रा, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - शाजहांपुर: फर्जी दस्तावेजों से हुआ भूमि का बैनामा, व्यापारी समेत दस पर FIR