बरेली: औद्योगिक वातावरण के लिए परसाखेड़ा क्षेत्र के विस्तार की तैयारी

बरेली: औद्योगिक वातावरण के लिए परसाखेड़ा क्षेत्र के विस्तार की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। शहर में औद्योगिक वातावरण बढ़ाने के लिए औद्योगिक भूमि की जरूरत है। लेकिन मास्टर प्लान में उद्योग लगाने का कोई प्लान नहीं है। ग्रीन बेल्ट का दायरा ज्यादा है। इससे किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। शहर में 24 की बजाय 18 मीटर सड़क व्यावसायिक और बाजार स्ट्रीट के लिए बेहतर होगी। …

बरेली, अमृत विचार। शहर में औद्योगिक वातावरण बढ़ाने के लिए औद्योगिक भूमि की जरूरत है। लेकिन मास्टर प्लान में उद्योग लगाने का कोई प्लान नहीं है। ग्रीन बेल्ट का दायरा ज्यादा है। इससे किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। शहर में 24 की बजाय 18 मीटर सड़क व्यावसायिक और बाजार स्ट्रीट के लिए बेहतर होगी। मास्टर प्लान की आपत्तियों पर सुझाव सुनने को मंगलवार को बीडीए सभागार में हुई बैठक में अच्छे और शहर की प्रगति वाले सुझाव आए हैं। इन सुझावों को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। यह सुझाव ऐसे हैं, जो बोर्ड बैठक में पास भी हो सकते हैं।

शहर की प्रगति में सहायक होने वाले सुझावों को क्रेडाई के अध्यक्ष रमन दीप सिंह, सचिव सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता, सुनील सिंह आदि ने दिए। बताया कि शहर में लखनऊ रोड पर रजऊ, रामपुर रोड पर सीबीगंज में औद्योगिक एरिया विकसित हो चुका है। शहर में टैक्सटाइल पार्क की योजना है। यह परसाखेड़ा में बन रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र को बढ़ाने से जिले का औद्योगिक वातावरण बेहतर और विकसित हो सकेगा। इस स्थान पर रबर फैक्ट्री भी है। भविष्य में यहां भी औद्योगिक गतिविधि बढ़ेगी।

इसक लिए अभी से तैयारी करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र का बढ़ना जरूरी है। इसके लिए परसाखेड़ा क्षेत्र का विस्तार करना बेहतर रहेगा। बड़ा बाईपास क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट का क्षेत्र 100 मीटर किया गया है। यह ज्यादा है और किसानों के लिए अहितकर है। इससे किसान वर्ग ज्यादा प्रभावित है। शहरवासी भी मांग करते हैं कि ग्रीन बेल्ट का दायरा 100 मीटर से कम होकर 30 मीटर तक कर दिया जाए तो बेहतर होगा। सुभाष नगर के लोगों ने सुझाव रखा कि बुखारा की तरफ का क्षेत्र पर्यावरण पार्क के लिए आरक्षित किया गया है।

इसी तरह फनसिटी के पीछे का क्षेत्र भी पर्यावरण पार्क के लिए मास्टर प्लान में आरक्षित किया गया है। जबकि यहां पर कई सालों से लोग रह रहे हैं। अब ऐसा होगा तो हजारों की संख्या में जनता प्रभावित होगी। इसके लिए इन क्षेत्रों को आवासीय घोषित होना चाहिए। व्यापार मंडल के सुदेश अग्रवाल ने कहा कि जहां-जहां वर्तमान में बाजार विकसित हो चुके हैं। सरकार को राजस्व भी भरपूर मिल रहा है। उन्हें स्ट्रीट बाजार की श्रेणी में रखा जाए। 24 मीटर सड़क पर व्यवसाय करने पर सहमति जताई व 18 मीटर सड़क के लिए बोर्ड में प्रस्ताव रखने और पास करवाने के लिए कहा।

आपत्ति दर्ज करवाने के लिए नवीन अग्रवाल, मुकुल ,अशोक गुप्ता,राजीव अग्रवाल,सुबोध कुमार, नीरज अग्रवाल,भवानी दत्त जोशी,अल वकील,सतीश चंद्र,संजीव अग्रवाल पूर्व पार्षद, अमरजीत सिंह,नीलेश अग्रवाल,राजेश मल्होत्रा,संजय गर्ग,अरविंद अग्रवाल,संजीव साहनी,मुकेश प्रजापति, ओमप्रकाश,संजीव गुप्ता बब्लू, मुकुंद बास,अर्पित गोयल,राजीव अग्रवाल,दुर्गेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता आशु मित्तल और नगर नियोजक भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: नवंबर में त्रिवार्षिक राज्य सम्मेलन का होगा आयोजन

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: सरकार के आठ साल के काम गिनाए, संगठन से जुड़े सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री
Kanpur: 2 दिन तक 3 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, इन इलाकों पर कल से होगी पाइप लाइन शिफ्टिंग...
Bareilly: रजऊ हादसे के बाद टूटी पूर्ति विभाग की नींद...गैस गोदाम आबादी से हटाने के निर्देश
मिस्र-स्पेन ने गाजा में इजरायली सैन्य अभियान को किया खारिज, अब्देल-फतह अल-सीसी-पेड्रो सांचेज की फोन पर हुई बातची
बुलडोजर के साथ सपा सांसद रामजीलाल के घर पहुंची करणी सेना, राणा सांगा पर दिया विवादित बयान, पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल
Kanpur में अधिवक्ता की हत्या के मुख्य आरोपी धीरज और उसकी पत्नी गिरफ्तार; बैसाखी से पीट-पीटकर ली थी जान...