Bareilly: रजऊ हादसे के बाद टूटी पूर्ति विभाग की नींद...गैस गोदाम आबादी से हटाने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ऑयल कंपनियों को मानक पूरे करने के साथ गोदामों को बाहर करने के निर्देश

बरेली, अमृत विचार। रजऊ परसपुर में महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम के पास सिलेंडरों से भरे ट्रक में हुए धमाकों के बाद पूर्ति विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। पूर्ति विभाग की तरफ से जिलेभर की ऑयल कंपनियों से जुड़ी गैस एजेंसियों और गोदाम संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। सभी को मानक पूरे करने के साथ ही आबादी के बीच संचालित गोदामों को शहर से बाहर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। अभी भी शहर में कई स्थानों पर आबादी और बिजली की लाइन के पास गैस गोदाम संचालित हैं जिससे हर समय हादसे का खतरा बना रहता है।

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसरपुर में सोमवार दोपहर सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से क्षेत्र में कई घंटे तक दहशत का माहौल रहा। इस विस्फोट के बाद इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्राेलियम के शहर में आबादी के बीच संचलित गैस गोदामों पर पूर्ति विभाग की नजर टेढ़ी हो गई है। हार्टमन पुल के पास स्थित गैस गोदाम, मिनी बाईपास के पास भी एक गैस गोदाम आबादी में है। एक गोदाम कांधरपुर क्षेत्र में आईटीबीपी क्षेत्र में है। पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने शहर में आबादी में संचालित होने वाले गोदामों का सर्व कराना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पूर्ति विभाग की तरफ से ऑयल कंपनियों को नोटिस भेजी गई, सभी मानक पूरे करने के साथ ही आबादी में संचालित होने वाले गैस गोदाम को शहर से बाहर एकांत जगह में करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में कुछ समय की मोहलत दी गई है।

जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि जिले में 91 गैस एजेंसी और गोदामों हैं। ऑयल कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि फायर एनओसी से लेकर एजेंसी और गोदाम संबंधी अन्य मानक पूरे करके आबादी के बीच से बाहर करें।

ये भी पढ़ें - Bareilly: बरेलवी मौलाना को भाया सौगात-ए-मोदी...बोले-नफरत फैलाने वालों को प्रधानमंत्री का जवाब

संबंधित समाचार