Kanpur: 2 दिन तक 3 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, इन इलाकों पर कल से होगी पाइप लाइन शिफ्टिंग...

कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो कार्य निर्माण के दौरान बर्रा-7 व शास्त्री चौक में गुरुवार से पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। इस कारण जलकल के गुजैनी वाटर वर्क्स से पानी की आपूर्ति दो दिन (27 मार्च की सुबह से 28 मार्च शाम) तक ठप रहेगी। इस वजह से करीब 3 लाख की आबादी प्रभावित होगी।
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत बर्रा-7 व शास्त्री चौक मेट्रो स्टेशन के परिक्षेत्र के अंतर्गत 600 एमएम व्यास की पाइप लाइन को डायवर्ट करा मुख्य पाइप लाइन से जोड़ने का कार्य मेट्रो कराएगा। गुजैनी वॉटर वर्क्स से पानी की आपूर्ति बंदकर यह कार्य कराया जाएगा। इस वजह से दो दिन बर्रा-1 से 7. रतनलालनगर, दबौली, गुजैनी, साकेतनगर, भूत बंगला वर्ग-2 आदि क्षेत्रों में आंशिक रूप से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
इसके साथ ही उस्मानपुर क्षेत्र में पूर्ण रूप से जलापूर्ति ठप रहेगी। जलकल के अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार शाम से गुजैनी वाटर वर्क्स से पानी की आपूर्ति बहाल हो जाएगी। जलकल जोन 5 के एक्सईएन रामेंद्र पांडे ने बताया कि इन इलाकों में जलकल के करीब दस नलकूप हैं। गुजैनी वाटर वर्क्स से आपूर्ति बंद होने के दौरान इन सभी को 12 घंटे चलाकर लोगों को पानी मुहैया कराया जाएगा। साथ ही टैंकरों से भी पानी पहुंचाया जाएगा।