पीलीभीत: सरकार के आठ साल के काम गिनाए, संगठन से जुड़े सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री

पीलीभीत: सरकार के आठ साल के काम गिनाए, संगठन से जुड़े सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री

पीलीभीत, अमृत विचार: प्रदेश सरकार का आठ साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर जनपद के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा की नीतियों और उपलब्धियों को खुलकर बयां किया लेकिन संगठन में गुटबाजी समेत कई सवालों के जवाब पर चुप्पी साधी। एक जनप्रतिनिधि पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड पर मंगलवार दोपहर को प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख की प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस दौरान संगठन से जुड़े सवाल एक-एक कर किए गए तो प्रभारी मंत्री बचते नजर आए। राज्यमंत्री के प्रतिनिधि द्वारा नगरपालिका चेयरमैन की शिकायत की गई थी। उसके बाद कई सभासदों द्वारा राज्यमंत्री के प्रतिनिधि पर अनर्गल शिकायतें कर चेयरमैन को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत भी की। 

इसे गुटबाजी से जोड़ते हुए किए गए सवाल पर भी प्रभारी मंत्री चुप्पी साध गये। बीते दिनों एक विधायक और ब्लॉक प्रमुख के बीच छिड़ी रार और एक दूसरे पर लगाए आरोपों से जुड़े सवाल का भी उन्होंने पत्रकारों को कोई जवाब नहीं दिया। संगठन और नेताओं के बीच गुटबाजी के सवालों के जवाब देने से भी प्रभारी मंत्री बचते रहे और असहज दिखे। सिर्फ ये कहकर बचाव किया कि पार्टी हमारा एक परिवार है। सबको साथ लेकर काम किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने आठ साल की उपलब्धियां बताई।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में 3.64 लाख लोगों को पीएम सम्मान निधि योजना, 50775 लोगों को किसान ऋण मोचन योजना से लाभान्वित किया है। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 54782, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 3966 और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 21014 लाभार्थियों को आवास मुहैया कराए हैं।

233972 परिवारों के निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। 7070 छात्रों को टैबलेट, 23421 को स्मार्टफोन दिए गए। 58 निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल बनवाए गए। 11439 करोड़ का निवेश कर 77234 रोजगार सृजन किए गए। इसके साथ ही 145 सड़कों और 07 फ्लाईओवर निर्माण कराए जाने को उपलब्धि बतौर गिनाया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले दोषी को 3 साल की कैद, जुर्माना भी डाला

ताजा समाचार

बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता 
कासगंज : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
Kannauj: दफ्तर बदलने में नप गए नेडा के परियोजना अधिकारी, निदेशक ने डीएम के पत्र पर खत्म की नियुक्ति
बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप  
Kanpur: गन हाउस में विस्फोट के बाद कर्मचारी का इलाज न कराने पर दो पर रिपोर्ट, पीड़िता बोली- पुलिस कमिश्नर कार्यालय गए, तो भगा दिया गया
कासगंज : ऑपरेशन के नाम पर ऑनलाइन सत्तर हजार रुपए की ठगी