आनंदमूर्ति गुरु मां लक्ष्य निर्धारण, तनाव मुक्त रहने की देंगी टिप्स; कानपुर के मोतीझील लॉन में होगी अमृत वर्षा

कानपुर, अमृत विचार। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों में मानसिक तनाव काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से न सिर्फ लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, बल्कि अधिक तनाव की वजह से घर परिवार पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।
ऐसे में लोगों को लक्ष्य निर्धारण व तनाव मुक्त जीवन जाने के लिए मोतीझील लॉन–2 में 27 से 30 मार्च तक ऋषि चैतंय विजन की ओर से अमृत वर्षा का आयोजन होगा, जिसमे आनंदमूर्ति गुरु मां कई प्रकार की जानकारी देंगी।
फजलगंज स्थित एक होटल में मंगलवार को ऋषि चैतन्य विजन के पदाधिकारियों ने 27 से 30 मार्च तक होने वाली अमृत वर्षा के संबंध में रूपरेखा तैयार की। संस्था के अध्यक्ष ऋषि अरोड़ा ने बताया कि अमृत वर्षा में हरियाणा के सोनीपत से गुरु मां आनंदमूर्ति आएंगी, वह भक्ति योग सूत्र के माध्यम से श्रीमद्भगवत गीता, शंकराचार्य आत्मबोध, विचार चंद्रोदय समेत अन्य ग्रंथों पर अपनी जानकारी देंगी।
बताया कि गुरु मां एक आधुनिक, रहस्यदर्शी व आध्यात्मिक गुरु हैं। वह योग, मंत्र, जप, ध्यान और योग निद्रा की अनुपम विधियों की भी जानकारी देंगी। तीन दिवसीय कार्यक्रम में आठ हजार अनुयायियों के आने की पूरी उम्मीद है। यह कार्यक्रम सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक चलेगा।
संस्था के रवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि संस्था की ओर से नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, गुरु मां युवाओं को ऊर्जावान बनाने व उनके अध्यात्मिक उत्थान की भी जानकारी देंगी। बताया कि ऋषि चैतंय आश्रम में कन्याओं को रोजगारपरक शिक्षा मुफ्त मुहैया कराई जा रही है, जिसमें अब तक 26 हजार से अधिक कन्याएं स्वाभिमान से जीवन व्यतीत कर रही हैं।
संस्था का उद्देश्य शांति, प्रेम, ज्ञान का संदेश सभी को पहुंचाना और मनुष्य के भीतर प्रसुप्त प्रतिभाओं को जागृत करना है। इस दौरान उमेश भसीन, मनोज गनवानी, रघुनाथ सिंह, एचसी दुबे, पारस भाटिया, सुरेश कुमार दीवान, अंकुश भसीन, हर्षित चावला, अविजित दुबे, अंजू भटेजा, रवेंद्र सिंह चौहान समेत आदि रहे।