Punjab Budget 2025: '10 लाख तक मिलेगा कैशलेस इलाज', हरपाल चीमा ने किया बड़ा ऐलान
.png)
Punjab Budget 2025: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार यानी की 26 मार्च को विधानसभा में साल 2025-25 का बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार की ओर से प्रदेश के सभी लोगों को सेहत कार्ड (Health Card) जारी किया जाएगा। जिससे पंजाब के लोग सरकारी और निजी अस्पतालों में 10 लाख तक का कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सकें।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "बेहतर स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत पंजाब सरकार ने 778 करोड़ आवंटित किए हैं। पंजाब के वित्त मंत्री ने साल 2025-26 के लिए 2,36,080 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।"
टैक्स रेवन्यू में हुई 14 फीसदी की बढ़ोतरी
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि भगवंत मान सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर पंजाब के लोगों को मजबूत करने का काम किया है। पंजाब अब प्रति व्यक्ति आय के मामले में देश में 15वें स्थान पर पहुंच गया है। इस साल GSDP में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं सरकार ने अगले वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है। पंजाब के टैक्स रेवन्यू में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
65 लाख परिवार को बीमा योजना का लाभ
अपने बजट भाषण में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार भगवंत मान सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना को सार्वभौमिक बनाने और राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को इसमें बीमा योजना में ‘कवर’ करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि इस योजना में कोई रोक या भेदभाव नहीं किया जाएगा। ग्रामीण से लेकर शहरी, अमीर से लेकर गरीब तक हर व्यक्ति को इसका दिया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशे के दुष्प्रभाव, नशा मुक्ति केंद्रों के उपयोग आदि को समझने के लिए पहली बार मादक पदार्थ से जुड़ी गणना भी कराएगी। जिससे प्रदेश सरकार बॉर्डर इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ 5 हजार होमगार्ड तैनाती करेगी। जिससे दूसरी रक्षा पंक्ति स्थापित हो सकें।
यह भी पढ़ेः Cash Scandal: जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, FIR दर्ज करने की मांग