कानपुर में दुस्साहसिक वारदात; मंदबुद्धि युवती से बंधक बनाकर तीन लोगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे...
पनकी मंदिर के पास रहते थे आरोपी

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में रहने वाली मंदबुद्धि युवती को बंधक बनाकर तीन लोगों ने गैंगरेप की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले दंपति 15 दिन पहले आपस में विवाद कर रहे थे। इस बीच उनकी 20 वर्षीय मंदबुद्धि बेटी बिना बताए घर से चली गई। काफी खोजबीन के बाद दंपति ने काकादेव थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती की तलाश में जुटी पुलिस नेे आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी खंगाले तो युवती रावतपुर चौराहा स्थित कैमरे में अकेले जाती हुई दिखाई दी। पुलिस युवती की तलाश करते हुए जब पनकी मंदिर के पास पहुंची तो युवती वहां लंगर में खाना खाते हुए मिली।
इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई। जहां पूछताछ में उसने मंदिर के आस पास रहने वाले तीन लोगों पर बंधक बनाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने युवती के निशानदेही पर मेरठ के दियालतपुर निवासी आशीष शर्मा वर्तमान में आवास विकास कल्याणपुर, कानपुर देहात के रसूलाबाद के मालपुरवा निवासी राकेश कुमार सविता, सिद्धार्थनगर के गिलौरी बांशी निवासी महेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। बाकी दोनों आरोपी मंदिर के आस पास ही रहते हैं। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- कानपुर में सगी बहनों से दुष्कर्म में एक को 20 साल सजा, चार अन्य पर भी मुकदमा; नाबालिग बहनों को कार से किया था अगवा