बरेली: कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी-उत्तराखण्ड के पुलिस अफसरों ने किया मंथन

बरेली, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आईजी रमित शर्मा और उत्तराखण्ड के पुलिस के अफसरों ने समन्वय बैठक की, जिसमें डीआईजी कुमाऊं मंडल, डीआईजी मुरादाबाद मंडल, एसएसपी बरेली, एसपी पीलीभीत, एसएसपी उधमसिंह नगर, एसएसपी नैनीताल एवं हरिद्वार के साथ ही रेंज के अफसरों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही कई …
बरेली, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आईजी रमित शर्मा और उत्तराखण्ड के पुलिस के अफसरों ने समन्वय बैठक की, जिसमें डीआईजी कुमाऊं मंडल, डीआईजी मुरादाबाद मंडल, एसएसपी बरेली, एसपी पीलीभीत, एसएसपी उधमसिंह नगर, एसएसपी नैनीताल एवं हरिद्वार के साथ ही रेंज के अफसरों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही कई अफसर बैठक के दौरान ऑनलाइन जुड़े। बैठक में कांवड़ यात्रा, अन्तर्राज्यीय सक्रिय अपराधियों, वांछितों, ईनामी अपराधियों एवं एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त अपराधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
साथ ही यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने अपराधियों की सूचना भी आपस में शेयर की। उत्तराखंड पुलिस एवं बरेली एवं मुरादाबाद परिक्षेत्र के बीच में अच्छे समन्वय के लिए इस बैठक में अधिकारियों द्वारा सुझाव दिये गये। कांवड़ के संबंध में बेहतर समन्वय के लिए उत्तराखंड पुलिस, बरेली एवं मुरादाबाद परिक्षेत्र के बार्डर के संबंधित अधिकारियों के वाट्सअप ग्रुप बनाने का भी निर्णय लिया गया। जल्द ही यह व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया जाएगा। इसमें रेंज के साथ-साथ उत्तराखंड पुलिस के अफसर जुड़े रहेंगे। किससे कांवड़ियों को जल लाने और उसे चढ़ाने के दौरान आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: कत्था फैक्ट्री पूर्वोत्तर रेलवे का 2.16 करोड़ रुपये शुल्क डकार गई