बरेली: कत्था फैक्ट्री पूर्वोत्तर रेलवे का 2.16 करोड़ रुपये शुल्क डकार गई

बरेली: कत्था फैक्ट्री पूर्वोत्तर रेलवे का 2.16 करोड़ रुपये शुल्क डकार गई

बरेली, अमृत विचार। इज्ज्तनगर-दोहना के मध्य स्थित रेलवे समपार के रखरखाव का करीब 2.16 करोड़ रुपये का वार्षिक शुल्क इंडियन वुड प्रोडक्ट कंपनी लिमिटेड (कत्था फैक्ट्री) डकार गई। कत्था फैक्ट्री ने पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर को 2010 से वार्षिक शुल्क जमा नहीं किया है। कई पत्राचार करने के बाद भी शुल्क नहीं दिया। बाद में कंपनी …

बरेली, अमृत विचार। इज्ज्तनगर-दोहना के मध्य स्थित रेलवे समपार के रखरखाव का करीब 2.16 करोड़ रुपये का वार्षिक शुल्क इंडियन वुड प्रोडक्ट कंपनी लिमिटेड (कत्था फैक्ट्री) डकार गई। कत्था फैक्ट्री ने पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर को 2010 से वार्षिक शुल्क जमा नहीं किया है। कई पत्राचार करने के बाद भी शुल्क नहीं दिया। बाद में कंपनी हाईकोर्ट चली गई। इधर, मंडल रेल प्रबंधक ने शुल्क की वसूली के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को चिट्ठी लिखी है।

चिट्ठी में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के मंडल रेल प्रबंधक ने कहा है कि लेवल क्रासिंग संख्या 236ए/सी मध्य इज्ज्तनगर और दोहना को लेकर इंडियन वुड प्रोडक्ट कंपनी लिमिटेड के लिखित अनुरोध पर दोनों पक्षों में अनुबंध हुआ था। 26 जून 1934 के अनुबंध के अनुसार वार्षिक रखरखाव शुल्क रेल प्रशासन को अदा करने के आधार पर इंडियन वुड प्रोडक्ट कंपनी के प्रयोग के लिए ही लेवल क्रासिंग खोली गई थी।

31 दिसंबर 2021 तक का बकाया शुल्क की धनराशि 2 करोड़ 16 लाख 9 हजार 611 रुपये रेल राजस्व में जमा करने के लिए इंडियन वुड प्रोडक्ट कंपनी लिमिटेड को सूचना दी गई थी लेकिन कंपनी ने उक्त धनराशि आज तक जमा नहीं की है। पत्र में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इंडियन वुड प्रोडक्ट कंपनी लिमिटेड ने हाईकोर्ट प्रयागराज में बकाया जमा न करने के लिए स्टे पिटीशन दायर की है लेकिन वर्तमान में हाईकोर्ट ने कंपनी को कोई अंतरिम अनुतोष प्रदान नहीं किया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से अनुरोध करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा नियमानुसार उपरोक्त धनराशि रेल राजस्व की वसूली कराने की व्यवस्था करें।

यह भी पढ़ें- बरेली: इंस्पेक्टर ने महिला पुलिस कर्मी से की अश्लील बातचीत, ऑडियो वायरल