बरेली: पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी बढ़ाई निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर रखी जा रही नजर
बरेली, अमृत विचार। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है। संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। महौल खराब करने वाले पोस्ट की पुलिस को शिकायत मिली है। जिसकी जांच की …
बरेली, अमृत विचार। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है। संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। महौल खराब करने वाले पोस्ट की पुलिस को शिकायत मिली है। जिसकी जांच की जा रही है।
बता दें, बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान के विरोध में देश में कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुए थे। प्रदेश के कानपुर, प्रयागराज में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इसके अलावा बरेली समेत प्रदेश के अन्य जिलो में जुमे की नमाज के बाद विरोध-प्रदर्शन हुए थे। जिसके बाद से ही अलर्ट जारी है। इसको लेकर जिले में सोशल मीडिया पर कई विवादित पोस्ट हुई थी।
जिसको लेकर जिले में कई मुकदमे दर्ज करने के बाद पुलिस ने खुराफातियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब उदयपुर की घटना के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर खुराफाती अलर्ट हो गए हैं। सोशल मीडिया विवादित पोस्ट कर महौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी ही एक शिकायत बरेली पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर युवक ने टैग की है। मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: रोटरी क्लब की मेधावी छात्राओं लिए पहल, पढ़ाई की सुविधा के लिए देगा साइकिल