बरेली: तपती धूप में बस के इंतजार में घंटो खड़े रहे यात्री

अमृत विचार, बरेली। गरमी के इस मौसम में एक ओर जहां दिन पर दिन सूरज की बढती गरमी के कारण लोग परेशान है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जानें के लिए समय पर साधन नहीं मिल पा रहे है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला बरेली के सेटेलाइट बस …
अमृत विचार, बरेली। गरमी के इस मौसम में एक ओर जहां दिन पर दिन सूरज की बढती गरमी के कारण लोग परेशान है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जानें के लिए समय पर साधन नहीं मिल पा रहे है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड पर, जहां कुछ यात्री तेज धुप में करीब 1 घंटे से खडे होकर पीलीभीत और पूरनपुर की ओर जाने वाली सरकारी बसों का इंतजार कर रहे थे।
वहां खडी यात्री सुनिता देवी ने बताया कि ऐसी तेज धुप में यहां खडे होकर बस का इंतजार करना बेहद परेशान करता है साथ ही उन्होंने कहा पीलीभीत के लिए वैसे तो यहां से कई बसें है मगर कई बार ऐसा होता है कि बस समय पर नहीं आती है जिससे यात्रियों को परेशानी के सामना करना पडता है।
ये भी पढ़ें- फीस जमा न होने पर छात्रों को बनाया बंधक, छात्रसभा ने की जांच की मांग