बरेली: ऑपरेशन समसार बनेगा जरूरतमंदों के लिए मददगार, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी विशेष सहायता
बरेली, अमृत विचार। यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिए आरपीएफ की ओर से कई प्रकार के ऑपरेशन चलाए जाते हैं। जिसमें ऑपरेशन गरिमा, नन्हे फरिश्ते, मातृशक्ति आदि शामिल हैं। इन सभी को एक ही कार्यक्रम का रूप देकर ऑपरेशन ‘समसार'( सामाजिक सरोकार) का नाम दिया गया है। जिसे आरपीएफ 30 सितंबर तक चलाएगी। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक …
बरेली, अमृत विचार। यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिए आरपीएफ की ओर से कई प्रकार के ऑपरेशन चलाए जाते हैं। जिसमें ऑपरेशन गरिमा, नन्हे फरिश्ते, मातृशक्ति आदि शामिल हैं। इन सभी को एक ही कार्यक्रम का रूप देकर ऑपरेशन ‘समसार'( सामाजिक सरोकार) का नाम दिया गया है। जिसे आरपीएफ 30 सितंबर तक चलाएगी।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि बुजुर्ग नागरिकों, महिलाओं, शारीरिक रूप से कमजोर, बीमार, घायलों को यात्रा के दौरान व्हील चेयर, स्ट्रेचर, मेडिकल सुविधा, एम्बुलेंस, दवा और शिशु आहार आदि उपलब्ध कराना। नशीली दवाओं के आदी, निराश्रित, अपहरण किए गए, पीछे छूटे हुए, लापता लोगों की सहायता, देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान व बचाव, ट्रेनों और रेलवे परिसरों में बच्चे के जन्म में जरूरतमंद महिला यात्रियों की सहायता आदि आरपीएफ के अलग-अलग ऑपरेशन के जरिए की जाती है, जिसे ऑपरेशन ‘समसार’ का नाम दिया गया है। इन ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए आरपीएफ कर्मियों को सुविधाजनक तरीके से जानकारी देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: केंद्र से किसान वापस हुए तो प्रभारी पर होगी कार्रवाई, एडीएम प्रशासन ने तैयारियों को मुकम्मल करने का दिया आदेश