सहारनपुर : भाजपा नेता ने पत्नी-बच्चों को मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत, महिला की हालत नाजुक

सहारनपुर : भाजपा नेता ने पत्नी-बच्चों को मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत, महिला की हालत नाजुक

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना गंगोह क्षेत्र में भाजपा नेता योगेश रोहिला ने शनिवार दोपहर में अपनी पत्नी सहित तीन बच्चों को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने पत्रकारों को बताया कि आज दोपहर पति-पत्नी के बीच कहा-सुनी हुई। इसी दौरान योगेश रोहिला, पुत्र स्वर्गीय रमेश रोहिला, ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी और तीनों बच्चों को उनके सिर से सटाकर गोली मार दी।

जिसके बाद दो बच्चों, 7 वर्षीय देवांश और उसकी बहन श्रद्धा, की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पुलिस ने उसकी पत्नी नेहा और एक पुत्र शिवांस को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां शिवांस की भी मौत हो गई, जबकि नेहा को नाजुक हालत में जिला अस्पताल से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद रोहिला घटना स्थल पर ही बना रहा और उसने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। एसएसपी ने घटना के बारे में पूछताछ की तो रोहिला ने कहा कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक था, इसी कारण उन पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर, खबर लिखे जाने तक नेहा की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: तेंदुआ के हमले में ग्रामीण घायल, DFO के निर्देश के बाद भी रेंजर ने नहीं शुरू की गश्त