Kanpur: पुलिस ने छात्रा के साथी छात्र को जारी की नोटिस; अश्लील वीडियो एडिट के नाम पर पैसे मांगने से परेशान छात्रा ने चुनी थी मौत

कानपुर, अमृत विचार। अश्लील वीडियो एडिट कर रिश्तेदारों को भेजकर 50 हजार रुपये मांगने से परेशान बीपीएड छात्रा की आत्महत्या के मामले में दो नाम सामने आ गए हैं। छात्रा के साथ पढ़ने वाले एक छात्र को नोटिस जारी कर पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। वहीं दूसरे संदिग्ध की तलाश पुलिस कर रही है।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बीपीएड कर रही छात्रा ने कल्याणपुर पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि जानने वाले कुछ लोग उसकी अश्लील फोटो और वीडियो को एडिट करके सिपाही पिता को भेज रहे हैं। इन फोटो और वीडियो को वायरल न करने के एवज में उन लोगों ने पिता से 50 हजार रुपये मांगे। पुलिस को तहरीर देने के बाद छात्रा ने काकादेव स्थित घर में फंदा लगाकर जान दे दी थी।
जांच के बाद पुलिस ने रिषभ और गोविंद फुटबाल नाम के युवकों की तलाश शुरू कर दी थी। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि सीडीआर से पता चला कि छात्रा और उसके रिश्तेदारों को वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने वाले दोनों नंबर शहर के बाहर के हैं। इसमें से एक छात्र है। उसे बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। उसके बयानों के बाद दूसरे आरोपी की भी तस्वीर साफ हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Good News: कानपुरवासियों को जल्द IIT से Central तक मिलेगी Metro की सौगात, अफसरों ने अप और डाउन ट्रैक जांचा...