बरेली: जब 18 की हो बेटी और 21 का हो बेटा तब ही करें कन्यादान

बरेली, अमृत विचार। अक्षय तृतीया पर नाबालिग जोड़ाें का विवाह रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी के निर्देश पर लोगों को जागरूक करने के लिए टीम गठित की गई है। यह टीम गांव -गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। इस दौरान टीम के सदस्य सरकार द्वारा चलाई जा रही …
बरेली, अमृत विचार। अक्षय तृतीया पर नाबालिग जोड़ाें का विवाह रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी के निर्देश पर लोगों को जागरूक करने के लिए टीम गठित की गई है। यह टीम गांव -गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है।
इस दौरान टीम के सदस्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में रविवार को भुता और बिथरी चैनपुर क्षेत्र में चाइल्ड लाइन टीम के काउंसलर सौरभ गंगवार, टीम सदस्य रवि गंगवार ने बाल विवाह नहीं करने के लिए लोगाें को जागरूक किया। टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को बताया कि शादी के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़के की उम्र 21 साल हो, तभी उनकी शादी करें।
उससे पहले शादी करना अपराध है। इसके अलावा ग्रामीणों को आपातकालीन नंबरों की भी जानकारी दी गई। टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को बताया कि अगर आपके पास कहीं भी बाल विवाह हो रहा है तो उसकी जानकारी दें। टीम के सदस्य वहां पहुंचकर बाल विवाह रुकवाने के लिए तत्काल पहुंचेंगे और आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें-