बरेली: 300 बेड अस्पताल पर बिजली का एक करोड़ 44 लाख बकाया, भेजा नोटिस

बरेली: 300 बेड अस्पताल पर बिजली का एक करोड़ 44 लाख बकाया, भेजा नोटिस

बरेली, अमृत विचार। करीब तीन वर्ष पहले जब कोविड ने दस्तक दी तो शासन के आदेश पर जिले के 300 बेड अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया। संक्रमित मरीज और स्टाफ की सहूलियत के लिए बिजली व चिकित्सीय उपकरण भेजे गए। इस दौरान बिजली का उपयोग होता रहा, मगर बिल का भुगतान नहीं किया गया। …

बरेली, अमृत विचार। करीब तीन वर्ष पहले जब कोविड ने दस्तक दी तो शासन के आदेश पर जिले के 300 बेड अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया। संक्रमित मरीज और स्टाफ की सहूलियत के लिए बिजली व चिकित्सीय उपकरण भेजे गए। इस दौरान बिजली का उपयोग होता रहा, मगर बिल का भुगतान नहीं किया गया। अब बिजली विभाग ने नोटिस भेजकर अस्पताल प्रबंधन को करीब एक करोड़ 44 लाख रुपये बिल भुगतान करने को कहा है।

बिजली विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जल्द से जल्द बिल भुगतान न करने पर अस्पताल की बिजली सप्लाई बंद करने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में वर्तमान में अस्पताल में तीन संक्रमित मरीज भर्ती हैं। मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके लिए प्रबंधन सीएमओ को पत्र भेजकर दो दिन से डीजल की मांग कर रहा है, लेकिन डीजल नहीं दिया गया है।

ऐसे में बिजली विभाग की ओर से सप्लाई बंद कर दी जाती है और डीजल नहीं मिलता है तो मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 300 बेड अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वागीश वैश्य के अनुसार बिजली बिल भुगतान को लेकर सीएमओ को पत्र भेजा गया है। बजट के अभाव के कारण डीजल की मांग करने के बाद भी नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती असजद मियां की सरपरस्ती में दरगाह पर मनाया गया 42वां एक रोज़ा उर्स-ए-नूरी

ताजा समाचार