बाराबंकी: जयंती पर निकली भगवान महावीर की शोभा यात्रा, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

बाराबंकी: जयंती पर निकली भगवान महावीर की शोभा यात्रा, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

रामनगर/आरएसघाट/हैदरगढ़, बाराबंकी। अमृत विचार। जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा रविवार के जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भगवान महावीर की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान गाजे बाजे के साथ भव्य शाेभा यात्रा भी निकाली गई। जगह-जगह पुष्पवर्षा हुई।

तहसील रामनगर के कस्बा गणेशपुर व त्रिलोकपुर में जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा भगवान महावीर जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाई गई। भक्तों द्वारा शुभ मुहूर्त में भगवान की सुंदर शोभायात्रा गाजे बाजे सहित निकाली गई। गणेशपुर के जैनमंदिर से निकली रथयात्रा रेलीबाजार लोहटी जई, मीतपुर झाला आदि ग्रामों से होते हुए वापस मंदिर पर पहुंचकर पूर्ण हुई।

3

इस रथयात्रा में चंद्र कुमार, अनूप अमर चन्द, अमन, अंकित सहित जैन समाज के अन्य भक्त महिलाएं शामिल हुए। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत शोभायात्रा में क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक, कोतवाल रत्नेश कुमार पांडेय व महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी सहित अन्य पुलिसकर्मी तैनात रहे। सुंदर शोभायात्रा में नाचते जयकारे लगाते महावीर जी के भक्तो को देखकर ग्रामवासियों में खासी प्रसन्नता का संचार हुआ।

इसी तरह रामसनेहीघाट के जैन समुदाय के द्वारा पूरे उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली गई। सुबह करीब नौ बजे दिगंबर जैन मंदिर से निकाली शोभायात्रा सुमेरगंज, भिटरिया  ,ब्लॉक् होते हुए भिटरिया जैन मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान दिगंबर जैन मंदिर पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म आज के दिन चैत्र तेरस को 599 वीसी में हुआ था। इस प्रकार 2024 में उनकी 2622 वीं जयंती के रूप में मनाई गई। इस मौके पर मुकेश, अमर चंद, नरेश समेत तमाम महिलाएं भी शामिल रहीं।

3

वहीं  हैदरगढ़ के ग्रामोदय विकास संस्थान में भी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वर्धमान जैन ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है दिव्यांगता को प्रेम व सहयोग से दूर किया जा सकता है। समाज को अपना नजरिया बदलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम मे तमाम लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-Civil Services Day: मुख्यमंत्री योगी ने दी ‘सिविल सेवा दिवस’ की बधाई और शुभकामना