पीलीभीत: कंटेनर ने टेंपो और बाइक में मारी टक्कर, देवरानी-जेठानी समेत तीन की मौत...13 घायल

पीलीभीत: कंटेनर ने टेंपो और बाइक में मारी टक्कर, देवरानी-जेठानी समेत तीन की मौत...13 घायल

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार।  तेज रफ्तार कंटेनर ने टेंपो और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में देवरानी-जेठानी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए।  हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य किया।  घायलों को सीएचसी में प्राथमिक इलाज देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

हादसा बीसलपुर -पीलीभीत मार्ग पर बुधवार शाम करीब चार बजे हुआ। बीसलपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने नवादा महेश और पतरासा कुंवरपुर के पास पहुंचते ही आगे चल रहे सवारियों से भरे टेंपो और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो अनियंत्रित होकर खाई में चला गया। वाहनों में फंसे घायलों में चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में राहगीर जमा हो गए। 

इसकी सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर बरखेड़ा अरविंद सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से टेंपो में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। बाइक सवार दंपति भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन-फानन में सभी को एंबुलेंस से सीएचसी बरखेड़ा भिजवाया गया। वहां टेंपो सवार बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद की निवासी चंद्रकली  (78) पत्नी संतराम, उनकी जेठानी उमेदी (75) पत्नी रोशनलाल और बाइक सवार बरेली जनपद के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम अटंगा चांदपुर निवासी फूलबानो (40) पत्नी जान मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया गया। 

13 अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले ही अलर्ट कर दी गई थी। घायलों के पहुंचते ही उन्हें भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया गया। डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जानकारी मिलने पर मृतकों के परिवार  वाले भी आ गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा।  पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी जुटाई।

ये हुए हादसे में घायल
हादसे में टेंपो सवार पतरासा कुंवरपुर गांव निवासी रोहित (17), कनिष्ठा (3), अनूप (16), बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद निवासी गंगादीन (46), दियोरियाकलां कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजनी निवासी शांति देवी (25), गांव टिकरी निवासी लेखराज (35), ग्राम पुन्नापुर निवासी ज्ञानप्रकाश (22), गांव टिकरी निवासी विशाल (21), विपिन (18), विकास (18), गांव सुजनी निवासी रामसनेही (30), अविनाश (5) और बाइक सवार गांव अटंगा चांदपुर निवासी दीन मोहम्मद घायल हुए। विकास और रामसनेही को छोड़ अन्य सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: शादी की दावत में खाना खाते वक्त गिरी दीवार, दो की मौत, छह घायल...मची चीख पुकार