बरेली: खनन में शामिल ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ने पर सिपाही से अभद्रता, वीडियो वायरल

बरेली: खनन में शामिल ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ने पर सिपाही से अभद्रता, वीडियो वायरल

बरेली, अमृत विचार। अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे सिपाही ने कागज न दिखा पाने पर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर थाने निकल गया। जिसके बाद रास्ते में युवक ने विद्युत विभाग के एक अधिकारी का चालान बताकर सिपाही से अभद्रता की सारी हदें पार कर दी। फिलहाल, इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार …

बरेली, अमृत विचार। अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे सिपाही ने कागज न दिखा पाने पर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर थाने निकल गया। जिसके बाद रास्ते में युवक ने विद्युत विभाग के एक अधिकारी का चालान बताकर सिपाही से अभद्रता की सारी हदें पार कर दी। फिलहाल, इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार सवार युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

बरेली के थाना भमोरा की थानाध्यक्ष ट्रेनीं सीओ डॉ. दीप शिखा ने बताया उनको सैनी गांव में खनन की सूचना मिली जिस पर सिपाही सुरेश कुमार को मौके पर भेजा गया। ट्रैक्टर ट्राली से खनन होता देखा तो सिपाही ने परमिशन दिखाने की बात कही लेकिन वहां मौजूद कोई व्यक्ति कागज नहीं दिखा सका। इस पर सिपाही ट्रैक्टर ट्राली लेकर थाने चल दिया।

इसी बीच रास्ते में मकरंदपुर रेलवे फाटक के पास कार सवार युवक सुनील ट्रैक्टर पर चढ़ गया और विद्युत विभाग का अधिकारी बताकर ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली। सिपाही ने जब इसका विरोध किया तो उसे सिपाही को गालियां दी। जिसके बाद सिपाही ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर थाने पहुंचा और  ट्रेनिंग सीओ को घटनाक्रम की जानकारी दी।

इसी दौरान पीछे से आए ग्राम पंचायत अधिकारी के कागज दिखाने पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली तो छोड़ दी लेकिन सिपाही से हुई अभद्रता का पता चलने पर ट्रेनीं सीओ का पारा चढ़ गया। वहीं, किसी राहगीर ने अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया। जिसके बाद आरोपी सुनील के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने देर रात विद्युत विभाग के अधिकारी का चालक और एक नेता का करीबी बताने वाल सुनील को गिफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने उसे आज जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बढ़ रहे सर्पदंश के मामले, एक किशोरी की मौत

ताजा समाचार

Israel–Hamas war : गाजा पट्टी में महिलाओं को निशाना बना रहा इजरायल, औसतन 37 बच्चे हर दिन खो देते हैं अपनी मां
मां पूर्णागिरि धाम मेले को वर्ष भर करने की कवायद शुरू 
SGPGI लखनऊ में दलालों का बोलबाला, 500 रूपया में खून और 5000 में सीटी स्कैन, वार्ड असिस्टेंट सस्पेंड
बरेली: हम माफिया का राम नाम सत्य करेंगे, आप पीएम के हाथ मजबूत करें- मुख्यमंत्री योगी
‘इंडिया’ गठबंधन का प्रधानमंत्री सबको समान भाव से देखेगा, चुनाव के बाद साथ आएंगे सभी विपक्षी दल: शशि थरूर
लखनऊ: रेल यात्रियों को अब सफर के दौरान पानी की कमी से नहीं पड़ेगा जूझना, रेलवे की यह सुविधा लाएगी रंग, जानिए