लखनऊ: रेल यात्रियों को अब सफर के दौरान पानी की कमी से नहीं पड़ेगा जूझना, रेलवे की यह सुविधा लाएगी रंग, जानिए

लखनऊ: रेल यात्रियों को अब सफर के दौरान पानी की कमी से नहीं पड़ेगा जूझना, रेलवे की यह सुविधा लाएगी रंग, जानिए

लखनऊ, अमृत विचार। रेल यात्रियों को ट्रेनों में सफर के दौरान गर्मी में पानी के लिए नहीं परेशान होना पड़ेगा गर्मी में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पानी की तीन गुना अधिक बढ़ती मांग देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने क्विक वॉटरिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने जा रहा है।

जहां 24 डिब्बे की ट्रेन में पांच मिनट पर पानी भरा जा सकेगा। रेलवे इस सुविधा को लखनऊ के ऐशबाग, बनारस, छपरा, मऊ, गोरखपुर, फर्रुखाबाद और लालकुआं समेत सात स्टेशनों पर शुरू किया है।

एक ही समय में कई ट्रेनों में पानी भरने की व्यवस्था की गई है। पहले एक साथ कई कोचों और ट्रेनों में पानी भरने में घंटों समय लगता था। अब क्विक वॉटरिंग सिस्टम से इस समस्या से निजात मिल रही है। यह सिस्टम न्यूनतम रख-रखाव वाला और पर्यावरण अनुकूल है। इस सिस्टम से पानी की बर्बादी को बचाकर मानव श्रम को रोका जा सकेगा।

ये भी पढ़े : कारोना रोधी टीका: Vaccine की डेढ़ अरब से अधिक डोज लगने के बाद 10 लोगों में हुई थी ब्लड क्लाटिंग