बरेली: बढ़ रहे सर्पदंश के मामले, एक किशोरी की मौत

बरेली: बढ़ रहे सर्पदंश के मामले, एक किशोरी की मौत

बरेली, अमृत विचार। बरसात में सर्पदंश के मामले बढ़ गए हैं। जिला अस्पताल में रोजाना दो से तीन रोगी सर्पदंश से पीड़ित पहुंच रहे हैं। मंगलवार को बिथरी चैनपुर के आलमपुर जाफराबाद निवासी नियामत की 17 वर्षीय किशोरी मुस्कान और नेहा घर में सो रही थीं। इस दौरान दोनों को सांप ने काट लिया। परिजन …

बरेली, अमृत विचार। बरसात में सर्पदंश के मामले बढ़ गए हैं। जिला अस्पताल में रोजाना दो से तीन रोगी सर्पदंश से पीड़ित पहुंच रहे हैं। मंगलवार को बिथरी चैनपुर के आलमपुर जाफराबाद निवासी नियामत की 17 वर्षीय किशोरी मुस्कान और नेहा घर में सो रही थीं। इस दौरान दोनों को सांप ने काट लिया। परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही नेहा ने दम तोड़ दिया जबकि मुस्कान को गंभीर हालत में भर्ती किया गया, लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद परिजन उसे किसी तांत्रिक के पास ले जाने की बात कहकर अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर ले गए। वहीं, बिथरी चैनपुर निवासी राजू खेत पर काम कर रहे थे, तभी उनके दाएं पैर में सांप ने काट लिया। परिजन उन्हें दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार चल रहा है।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शैलेष रंजन ने बताया कि बरसात शुरू होने के बाद सांप के काटने के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पिछले माह से रोजाना दो से तीन मरीज भर्ती हो रहे हैं। हालांकि, मरीजों के उपचार के लिए प्रबंधन के पास एएसबी यानी एंटी स्नैक बीनम वैक्सीन उपलब्ध है। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के दिनों में बिल में पानी चले जाने के कारण और गर्मी के कारण सांप बाहर निकल आते हैं। वे इधर से उधर भटकने लगते हैं और उनके शिकार लोग हो जाते हैं।

सांप के काटने पर बरतें सावधानियां
– जख्म को साबुन व पानी से धोएं
– सांप काटने के बाद उस स्थान का रंग बदले तो समझें सांप जहरीला है
– सांप के जहर का प्रभाव 15 मिनट से 12 घंटे के बीच शुरू होता है
– सांप के काटने के स्थान पर बर्फ न लगाएं
– मरीज का तापमान, नब्ज, सांस की गति और रक्तचाप का ध्यान रखें

जहरीले सांप काटने पर शरीर में दिखने वाले लक्षण
– पेट, सिर दर्द और सूजन
– ऐंठन, मतली, उल्टी आना
– अकड़न या कंपकंपी महसूस होना आदि।

यह भी पढ़ें- बरेली: घर में चोरों ने बोला धावा, नकदी, जेवर समेत बच्चे की गुल्लक भी उड़ा ले गए

ताजा समाचार

UP के दो हजार सरकारी स्कूलों में स्थापित होगी AI व रोबोटिक्स लैब, प्रमुख सचिव ने देखा मॉडल, जानिए बच्चों को कैसे मिलेगा लाभ 
IPL 2024 : धीमी ओवर गति के लिए हार्दिक पांड्या पर एक मैच का निलंबन, 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा
बदायूं: वाहन की टक्कर से दुकान के बाहर सो रहे चौकीदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में दो घरों में लगी आग, पीड़ित बोले- फूंका गया
Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव आज शिव बाबा मैदान में सपा उम्मीदवार के समर्थन में करेंगे जनसभा, तैयारी पूरी
पीलीभीत: पर्यटन नियमों का उल्लंघन किया तो सफारी वाहनों पर होगी कार्रवाई, टाइगरों के नजदीक जाकर की जा रही फोटोग्राफी पर डीडी ने लिया एक्शन