बरेली: कोर्ट में हाजिर न होने पर सीओ मेरठ के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट
बरेली, अमृत विचार/ विधि संवाददाता। लम्बे वक्त से लंबित मामले में कोर्ट में गवाही के लिए हाजिर न होने पर स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट प्रतिभा सक्सेना ने वादी मुकदमा रहे तत्कालीन एंटी क्राइम टीम के प्रभारी देवेश कुमार जो कि वर्तमान में सीओ मेरठ के पद पर कार्यरत हैं के विरुद्ध न्यायालय की अवहेलना करने …
बरेली, अमृत विचार/ विधि संवाददाता। लम्बे वक्त से लंबित मामले में कोर्ट में गवाही के लिए हाजिर न होने पर स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट प्रतिभा सक्सेना ने वादी मुकदमा रहे तत्कालीन एंटी क्राइम टीम के प्रभारी देवेश कुमार जो कि वर्तमान में सीओ मेरठ के पद पर कार्यरत हैं के विरुद्ध न्यायालय की अवहेलना करने में गैर जमानती वारंट जारी कर 14 सितंबर को तलब किया है।
विशेष लोक अभियोजक अमित बिसारिया ने बताया कि 8 दिसम्बर 2004 को बाईपास रोड रेलवे स्टेशन के सामने थाना इज्जतनगर क्षेत्र में पुलिस टीम ने मुरादाबाद निवासी असलम खां व प्रेमनगर निवासी खुर्शीद हसन को 25 किलो अफीम डोडा चूर्ण के साथ पकड़ा था। तस्करी के 18 वर्ष पुराने इस मामले में वादी मुकदमा की गवाही न होने से केस की कार्रवाई लंबे वक्त से लंबित है।
ये भी पढ़ें – बरेली: जिला अस्पताल में लाइन में लगकर मरीजों का बढ़ रहा दर्द