बाराबंकी: चौपाल में जनता ने लगाई शिकायतों की झड़ी, भड़के डीएम...कर्मचारियों को जमकर लगाई फटकार  

बाराबंकी: चौपाल में जनता ने लगाई शिकायतों की झड़ी, भड़के डीएम...कर्मचारियों को जमकर लगाई फटकार  

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। डीएम शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को उजरवारा गांव में चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, सफाई, बैंक कर्मियों की लापरवाही और शौचालय बंद होने समेत शिकायतों की झड़ी लगा दी। जिस पर डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने 15 दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान की प्रगति रिपोर्ट मांगी। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। दोपहर में सबसे पहले डीएम ने ब्लॉक का निरीक्षण किया। 

उन्होंने शौचालय, एनआरएलएम कक्ष और शिकायत पटल का जायजा लिया। एडीओ पंचायत कार्यालय में एक कर्मचारी की सर्विस बुक अलमारी में मिलने पर नाराजगी जताई। बीडीओ को एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। डीएम ने सीएचसी का भी निरीक्षण किया। वहां एक्स-रे कक्ष, आयुष्मान कक्ष, औषधि भंडार, शिशु वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट की जांच की। कुत्ता-बंदर के काटने पर लगने वाले एंटी रेबीज इंजेक्शन के बारे में जानकारी ली। 

WhatsApp Image 2025-03-19 at 19.56.33_c4ac5a06

फार्मासिस्ट ने बताया कि रोजाना 60-70 मरीज आते हैं। क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा के साथ डीएम ने ग्राम साढ़ेमऊ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क की लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। पास के कंपोजिट विद्यालय के छात्रों से पढ़ाई और मिड-डे मील के बारे में चर्चा की। उजरवारा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और नवजातों का अन्नप्राशन भी कराया गया। वहीं चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से मिलने वाली धनराशि का सदुपयोग करने की अपील की। 

डीएम ने कहा कि जनता के पास जाकर उनकी समस्याओं को जानने और उन्हें हल करना चौपाल के आयोजन का उद्देश्य है। जिन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा, वे ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर्मठता से करने तथा एक महीने में चौपाल की प्रगति की समीक्षा किए जाने की बात कही। इस दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट काव्या सी, एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार वैशाली अहलावत, बीडीओ संतोष सिंह, अधीक्षक अवनीश चौधरी सहित अन्य विभागों के जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: परिषदीय विद्यालय के छात्र की नीट में बड़ी सफलता, गरीब परिवार के मोहित ने रचा इतिहास

ताजा समाचार

कानपुर में अलबेला होली मेला: होरियारों का रेला, ऊंट और भैंसा ठेला, छतों से फेंके गए रंग और गुब्बारे, सड़कों पर उड़ा अबीर-गुलाल
पेटदर्द से परेशान युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर कर डाली खुद की 'सर्जरी'
बदायूं : नलकूप की लाइन डाल रहे प्राइवेट लाइनमैन की करंट से मौत
Shahjahanpur News | शाहजहांपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या! इलाके में दहशत
Kanpur में किशोर को निर्वस्त्र करके पीटा: आरोपियों ने वीडियो किया वायरल, पीड़ित की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट  
Etawah: पटना-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तेज आवाज के साथ पत्थर शीशे से टकराए, सहमे यात्री