Kanpur में सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू: 7 दिन में खाली करना होगा फुटपाथ, महापौर ने दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर के फुटपाथ, नाले व नालियों को कब्जा मुक्त कराने को लेकर गुरुवार से नगर निगम ने शहरवासियों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। पहले दिन महापौर प्रमिला पांडेय ने परेड स्थित सद्भावना चौकी से रैली निकाल कर अभियान की शुरुआत की। अतिक्रमण दस्ता के साथ खुली जीप पर सवार होकर महापौर प्रमिला पांडेय ने अतिक्रमण किए दुकानदारों से कहा कि एक हफ्ते में फुटपाथ खाली कर दो, उसके बाद कुछ नहीं होगा। इस दौरान उनके आगे-आगे अपनी गाड़ी से नगर आयुक्त सुधीर कुमार व अन्य अधिकारी रहे।

महापौर सुबह 11 बजे महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, वाहनों के साथ फुटपाथ, नाले-नालियों पर अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में रैली निकाली। रैली परेड सद्भावना चौकी से प्रारम्भ होकर नई सड़क, शक्कर पट्टी, नयागंज, जनरलगंज होते हुए बिरहाना रोड में समाप्त हुई। महापौर ने इस दौरान फुटपाथ, नाले-नालियो पर अतिक्रमण को स्वयं हटाये जाने की अपील की ताकि नगर निगम कर्मियों को सफाई के साथ-साथ आवागमन में जनता को परेशानी न हो।  इस दौरान पार्षद जनरलगंज अमित गुप्ता, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-1 नानक चन्द्र, जोन-4 आरके तिवारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संख्वार, डॉ. अमित सिंह समेत आदि रहे।

मानसूनी बारिश शहर को डूबने से बचाने के लिए कानपुर नगर निगम प्रशासन ने नाले–नालियों की सफाई के लिए कमर कस ली है। शहर के अधिकांश फुटपाथ व नाले–नालियों पर अतिक्रमण के कारण सफाई व्यवस्था में व्यवधान होता है। जिस कारण आज महापौर प्रमिला पांडेय ने परेड स्थित सद्भावना चौकी से अतिक्रमण मुक्त रैली निकाली।

नाला सफाई करानी है शुरू

नगर निगम के अभियंत्रण विभाग के 236 बड़े नालों के लिए 29 मार्च को टेंडर कराए हैं। इसमें 144 नालों की सफाई के लिए कार्यदायी संस्थाओं का चयन हो गया है, जिनको वर्क ऑर्डर भी नगर निगम जारी कर रहा है। वहीं 92 ऐसे नाले जिनमें टेंडर नहीं पड़ पाए, उसमें री–टेंडर की तैयारी की जा रही है, 8 मार्च को टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद सफाई होगी। नालों और फुटपाथ पर अतिक्रमण की वजह से सफाई नहीं हो पाती है।

यह भी पढ़ें- नौकरी का झांसा देकर ठगी का मामला: युवतियों को दिए गए थे कीपैड मोबाइल, कॉल करने के बाद मोबाइल बंद रखने के थे निर्देश

 

संबंधित समाचार