Kanpur: हाईवे पर मिला एसबीआई के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव, दवा लेने घर से निकले थे, भाई बोला- शरीर पर थे रगड़ने के निशान

Kanpur: हाईवे पर मिला एसबीआई के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव, दवा लेने घर से निकले थे, भाई बोला- शरीर पर थे रगड़ने के निशान

कानपुर, अमृत विचार। घर से दवा लेने के लिए निकले एसबीआई के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव गुजैनी हाईवे पर पड़ा मिला। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस युवक को उठाकर हैलट अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के पास मिले नंबर से परिजनों को सूचना की गई। जिससे वहां पर कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। 
  
तात्याटोपे नगर निवासी श्याम बाबू ने बताया कि 30 वर्षीय छोटा भाई मनीष रतनलाल नगर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। परिवार में उसकी पत्नी आरती और दो बेटी 2 वर्षीय खुशी और 5 वर्षीय मिष्ठी है। श्याम बाबू के अनुसार मनीष की कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी। मंगलवार दोपहर मनीष दवा लाने की बात कह कर घर से निकले थे, जिसके बाद गुजैनी हाईवे के पास पड़े मिले। 

भाई के अनुसार पुलिस ने उन लोगों को सूचना दी, जिसके बाद वह लोग अस्पताल पहुंचे। भाई के अनुसार उसके पैर से खून निकल रहा था और शरीर में रगड़ने के निशान थे। उन लोगों का अंदेशा है, कि किसी गाड़ी ने टक्कर मारी इसके बाद वह भाग निकला। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसा प्रतीत हो रहा है। परिजनों को किसी प्रकार की शंका न हो इसलिए आसपास के सीसीटीवी दिखवाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kannauj: यूपीएस तहसीपुर के विद्यार्थियों का डंका, खेलकूद प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण समेत 5 पदक

 

ताजा समाचार

Sambhal : ससुराल वालों को जाति बताने की धमकी देकर दलित महिला से दुष्कर्म, दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पीलीभीत: लुटेरों से व्यापारी नेता के पुत्र ने खरीदा कुंडल, पुलिस ने किया तीनों को गिरफ्तार
एलन मस्क की कंपनी ‘एक्स’ ने भारत सरकार के खिलाफ किया वाद दायर, IT अधिनियम के दुरुपयोग का लगाया आरोप 
Kanpur में सात लोगों ने जिंदगी से तोड़ा नाता: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छह लोगों ने लगाई फांसी, एक ने खाया जहरीला पदार्थ, मचा कोहराम
पुरुषों के राष्ट्रीय शिविर को सोनीपत से पुणे में स्थानांतरित करने की तैयारी में है WFI, जानिए क्यों?
लखीमपुर खीरी: जौरहा नदी की कोख खाली करने वाले माफियाओं पर होगी कार्रवाई, निरीक्षण करने पहुंचीं सीओ