Kanpur: शहर में कड़ी सुरक्षा, छावनी बनी घनी आबादी, संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया तो शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। विशेषकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पुलिस की गश्त होती रही और शरारतीतत्वों पर नजर रखने के लिए खुफिया ने अपना जाल बिछा दिया। 

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने थाना बेकनगंज, अनवरगंज व चमनगंज के भीड़-भाड़ एवं मुख्य बाजारों वाले क्षेत्रों में फोर्स के साथ मॉक ड्रिल की। कई स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस बल को सतर्क एवं मुस्तैद रहने के निर्देश प्रदान किए गए। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल ने आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने को कहा। 

सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए खुफिया विभाग की टीम पूरी तरह सतर्क रही। सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहकर किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज एवं सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूपनगर भी मौजूद रहे।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड करेगा देशव्यापी आंदोलन

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देश व्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। आंदोलन का रूप तय करने के लिए जल्द ही बोर्ड बैठक करेगा। कानपुर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि जबतक ये बिल वापस नहीं होगा, बोर्ड का आंदोलन चलता रहेगा। जल्द ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक होगी जिसमें बोर्ड के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे। इस मीटिंग में तय होगा कि आगे की रणनीति क्या होगी। 

धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं की बैठक की। वक्फ संशोधन ⁠बिल को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने व कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा। ⁠कहा, अफवाहों से बचने और जागरूकता फैलाने पर जोर-सोशल मीडिया की भ्रामक या गलत जानकारी को बिना पुष्टि किए साझा न करें व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें- Kanpur में सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू: पहले दिन महापौर ने घूम-घूमकर लोगों को चेताया

 

संबंधित समाचार