आपका WhatsApp भी हुआ बैन, तो कैसे करें रिकवर, जाने पूरी प्रक्रिया

आपका WhatsApp भी हुआ बैन, तो कैसे करें रिकवर, जाने पूरी प्रक्रिया

अमृत विचार। WhatsApp प्लेटफार्म का इस्तेमाल देश ही नहीं विदेशों में भी खूब होने लगा है। जिसके चलते कंपनी अपने प्लेटफार्म की सुरक्षा, नीतियों को बनाए रखने के लिए रोजाना लाखो अकाऊंट्स का स्कैन करती है और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के अकाउंट्स को बंद कर देती है।

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फरवरी 2025 में करीब 99  लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बंद कर दिया गया था। जिनमें 14 लाख अकाउंट्स बिना किसी रिपोर्ट के ही ब्लॉक कर दिए गए। कंपनी ने इसमें WhatsApp की ऑटोमेटेड सिस्टम का इस्तेमाल किया था। 

अगर आपका अकाउंट भी उनमें से एक है जो की बैन हो गया। तो परेशान होने की जरुरत नहीं है आप आसान तरीके से अपने अकाउंट को वापस पा सकते है। बस आपको WhatApp को दोबारा रिव्यु करने के लिए रिक्वेस्ट करना होगा। 

-आप अपने whatsapp को खोलिये और जहां अकाउंट बैन का नोटिफिएक्शन है उस पर टैप कर दीजिये 

-इसके बाद आप इसमें Request a Review कर दें। 

-इसके बाद आपको एक कोड आएगा 6 नंबरो का, जिसे आपको उसमें डालना होगा। 

-फिर अपनी स्पष्ट बातों के साथ आप इसे सबमिट कर सकते है। 

-अगर आप इसे नहीं कर पा रहे हैं तो व्हाट्सप्प सपोर्ट को support@whatsapp.com 
पर ईमेल कर सकते हैं। 

-आप अपने मेल में मोबाईल नंबर और समस्या अच्छे से लिखकर भेजे।  

-whatsapp आपकी अपील की समीक्षा कर उसमें को गलती न होने पर आपके अकाउंट को फिर से शुरू करेगा। 

WhatsApp कुछ गतिविधियों को सख्ती से प्रतिबंधित करता है इसमें थर्ड पार्टी Apps जब व्हाट्सप्प का इस्तेमाल, स्पैम या ब्लॉक मैसेज भेजना, किसी की अनुमति लिए बिना उसे ग्रुप में जोड़ लेना, अनचाहे मैसेज भेजना, Forwarded मैसेज भेजना, गलत जानकारी साँझा करना शामिल है।  इस तरह की गलतियों के कारण WhatsApp इसे बैन करता है। 


ये भी पढ़े : जिसे लोगों ने April Fool समझ कर दिया था Ignor, आज है दुनिया का सबसे बड़ा ईमेल Platform

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू