Operation Langda : पुलिस मुठभेड़ 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था आरोपित

भदोही : जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से एक हल्की मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि बुधवार की रात में भदोही कोतवाली पुलिस व एसओजी द्वारा चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश आलीम (21) पुत्र वकील निवासी बाजार सरदार खां थाना भदोही को मुखबिर की निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा बाइक से आ रहे बदमाश को रूकने का संकेत दिया गया तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा।
आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के दाएं पैर में लगी है। उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर,01 जिंदा व खोखा कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बदमाशों का एक गिरोह है जो संगठित होकर मोबाइल छिनैती की घटना को अंजाम देता था। गत दिनों भदोही के जाहिदपुर मार्ग पर मोबाइल छिनैती की एक घटना की शिकायत मिली थी, जिसमें फौरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जबकि आलीम इसी मामले में फरार चल रहा था। उक्त बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:- Kanpur: सीएसजेएमयू ने बनाया एआई चैटबॉट, विभाग से संबंधित सभी सवालों के देगा जवाब