बाराबंकी: परिषदीय विद्यालय के छात्र की नीट में बड़ी सफलता, गरीब परिवार के मोहित ने रचा इतिहास

 बाराबंकी: परिषदीय विद्यालय के छात्र की नीट में बड़ी सफलता, गरीब परिवार के मोहित ने रचा इतिहास

Barabanki, Amrit Vichar :  क्षेत्र में एक साधारण परिवार से आने वाले छात्र ने अपनी मेहनत से बड़ी सफलता हासिल की है। उच्च प्राथमिक विद्यालय सैहारा के छात्र मोहित का चयन यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, सैफई, इटावा में एमबीबीएस के लिए हुआ है। मोहित के पिता सियाराम सिलाई और पंचर बनाने का काम करते हैं। उनकी मां गृहिणी हैं।

आर्थिक तंगी के बावजूद मोहित ने कभी हार नहीं मानी। परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। मोहित की इस उपलब्धि पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापिका बृजेश कुमारी समेत सभी शिक्षिकाओं ने मोहित और उनके माता-पिता का सम्मान किया। कार्यक्रम में ए.आर.पी. कमलेश वर्मा, शिक्षण संकुल की पूनम सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शिक्षकों का कहना है कि मोहित की यह सफलता परिषदीय विद्यालयों के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। उनका मानना है कि मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी छात्र सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है। मोहित की कहानी साबित करती है कि सपने पूरे करने के लिए संसाधनों की नहीं, बल्कि मेहनत और लगन की जरूरत होती है।

मूल्यांकन के पहले दिन ही गायब रहे आधे निरीक्षक

जिला मुख्यालय स्थित दो केन्द्रों पर हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य बुधवार को शुरु हो गया। खास बात यह कि एक केन्द्र पर प्रशिक्षित परीक्षकों में आधे ही पहुंचे, जिससे कापियां जांचने का काम कच्छप गति से चला। वहीं दूसरे केन्द्र पर भी संख्या कम लेकिन गति तेज रही। शहर स्थित राजकीय इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज में मूल्यांकन का कार्य बुधवार से शुरु हो गया। कई दिनों से हो रही तैयारी व प्रशिक्षण की कवायाद का असर परीक्षकों पर कम ही देखने को मिला। राजकीय इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की डेढ़ लाख कापियां पहुंची हैं, इनमें पहले दिन 23 सौ कापियों की ही जांच की जा सकी। हालांकि मूल्यांकन दो अप्रैल तक चलेगा, जिससे गति में तेजी आने के आसार हैं।

इस केन्द्र पर आवंटित उप प्रधान निरीक्षक 65 व निरीक्षक 625 में से आधे ही पहुंचे और कापियों का मूल्यांकन शुरु हो गया। इसी तरह राजकीय बालिका इंटर कालेज में हाईस्कूल की एक लाख 24 हजार 889 कापियां जांचने को आई हैं। बुधवार को पहले दिन कुल 5653 कापियों की जांच की गई। यहां पर आवंटित 71 उप प्रधान निरीक्षक में 60 व 698 निरीक्षकों की जगह 457 ने ही हाजिरी दर्ज कराई। संख्या यहां पर भी कम रही लेकिन जांचने की गति तेज रही। मूल्यांकन का पहला दिन ठीकठाक निपटा। जीआईसी के प्रधानाचार्य आरएस धीमान का कहना है कि पहले दिन 23 सौ कापियां जांची गईं। गैर हाजिर निरीक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जीजीआईसी की प्रधानाचार्या नंदिता सिंह ने बताया कि मूल्यांकन का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : काली पट्टी बांध माध्यमिक शिक्षक संघ ने मूल्यांकन केंद्रों पर किया प्रदर्शन