Kanpur: वक्फ संशोधन बिल पेश होने पर भाजपा मुख्यालय में की गई आतिशबाजी, पसमांदा मुस्लिमों ने बांटी मिठाई

कानपुर, अमृत विचार। वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम संसद में पेश होने की खुशी में बुधवार को भाजपाइयों एवं पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों ने आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देशभर के सभी समाजों की मांग पर यह संशोधन किया है। कांग्रेस द्वारा मुस्लिम तुष्टीकरण करने के लिए गलत तरीके से बनाए गए वक्फ बोर्ड से देश भर में अवैध कब्जे हो रहे थे जिससे विवादों की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। वक्फ बोर्ड की आड़ में माफिया लगातार जमीनों पर कब्जे कर रहे थे।
वक्फ बोर्ड से मुस्लिम समाज के गरीबों को कोई भी लाभ नहीं हो रहा था। केवल माफिया इसका फायदा उठा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अधिनियम में संशोधन कर संविधान के दायरे में लाने का सराहनीय कार्य किया है। यहां दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, ग्रामीण जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान, पूनम द्विवेदी, रामबहादुर, विनोद मिश्रा, जसविंदर सिंह, रघुनंदन भदौरिया, मनीष त्रिपाठी, राजन चौहान, अर्जुन बेरिया, वीरेन दिवाकर, शिवपूजन सविता, मो. कसीम, बुसरा अंसारी, नीलम अंसारी आदि मौजूद रहे।