Bareilly: हाउस टैक्स वसूलने में प्रदेश में दसवें स्थान पर रहा निगम, 28.7 करोड़ से ज्यादा का राजस्व जमा

बरेली, अमृत विचार : हाउस टैक्स जमा कराने के मामले में नगर निगम बरेली ने प्रदेश में 10 वां स्थान प्राप्त किया है। इस बार अपने पिछले का रिकॉर्ड को तोड़कर 28.7 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व जमा कराया है।
नगर निगम ने वित्तीय वर्ष-2024-25 में हाउस टैक्स की वसूली शुरू करने से पहले जीआईएस सर्वे लागू किया था। इस सर्वे की मदद से निगम ने ऐसे 82897 नए भवनों को चिह्नित किया था, जो हाउस टैक्स के दायरे में नहीं थे। आंकड़ों के अनुसार, नगर निगम ने वित्तीय वर्ष-2023-24 में 81 करोड़ का टैक्स वसूल किया था, जबकि इस बार कुल 109.7 करोड़ की आय हुई है, जो 2023-24 की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। पिछली बार 37280 लोगों ने टैक्स जमा किया था, जबकि इस बार 51654 ने हाउस टैक्स जमा किया है।
इस तरह से 14,374 नए भवन स्वामियों ने टैक्स भरा है। बुधवार को शासन से जारी रैंकिंग में हाउस टैक्स वसूली में बरेली 10 वें पायदान पर रहा। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि इस बार कर-करेत्तर में 109.7 करोड़ की वसूली की गई है। कर से 7109.94 और करेत्तर में 3860.18 करोड़ की आय की गई। उन्होंने बताया कि इस बार 28 करोड़ 74 लाख 98 हजार रुपये की अधिक वृद्धि की गई है।
यह भी पढ़ें- बहेड़ी नगर पालिका के ऑडिट में पकड़ी गड़बड़ियों पर नहीं हुई कार्रवाई, शासन ने मांगी रिपोर्ट