बरेली: नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान किया शुरू, पहले दिन पांच क्विंटल पॉलीथिन की जब्त

बरेली: नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान किया शुरू, पहले दिन पांच क्विंटल पॉलीथिन की जब्त

बरेली, अमृत विचार। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन 67 हजार 500 का जुर्माना वसूल कर पांच क्विंटल पाॅलीथिन जब्त की गई। नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रहा है। सोमवार को पहले दिन दो टीमें बनाकर उन्हें शहर में भेजा गया। …

बरेली, अमृत विचार। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन 67 हजार 500 का जुर्माना वसूल कर पांच क्विंटल पाॅलीथिन जब्त की गई। नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रहा है। सोमवार को पहले दिन दो टीमें बनाकर उन्हें शहर में भेजा गया। एक टीम ने शहामतगंज में तीन गाड़ियों को पकड़ा। इनमें दालों की बोरियों के बीच में पॉलीथिन रखी थी। इन वाहनों से आंवला, देवचरा और आसपास के कस्बों में माल पहुंचाया जाता है।

दरअसल, पुल के नीचे टीम जब पहुंची तो यहां एक गाड़ी को प्रवर्तन दल ने पकड़ा। इसमें बोरियों में पॉलीथिन थी। पुल के पास माल लदे वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान दो वाहनों से भारी मात्रा में प्लास्टिक के ग्लास और पॉलीथिन बरामद हुई। यहां एक दुकान पर भी छापा मारा और पॉलीथिन पकड़ी। जांच में पता चला कि पुल के नीचे एक दुकान पर पॉलीथिन आती है। टीम में शामिल ललतेश सक्सेना, राजस्व कर निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह शामिल रहे।

टीम ने यहां प्लास्टिक लिए जा रहे वाहन चालकों से 37 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला और सामान जब्त कर लिया। दूसरी टीम में शामिल मुकेश कुमार, विवेक कुमार सफाई व खाद्य निरीक्षक ने जोन -3 में संजय नगर, पीलीभीत बाईपास रोड पर पॉलीथिन जब्त कर 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि दोनों टीमों ने 5 कुंतल पॉलीथिन जब्त की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला प्रशासन ने शहर में की धारा 144 लागू, बगैर परमीशन के नहीं बजा सकेंगे लाउडस्पीकर