बरेली: बदमाशों के हौसले बुलंद, इज्जत नगर क्षेत्र में डकैती, चार घरों पर बोला धावा, जेवरात समेत लाखों का सामान लूटा

बरेली: बदमाशों के हौसले बुलंद, इज्जत नगर क्षेत्र में डकैती, चार घरों पर बोला धावा, जेवरात समेत लाखों का सामान लूटा

बरेली, अमृत विचार। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। थाना इज्जनतनगर में करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने अधिवक्ता के घर धावा बोल दिया और अधिवक्ता को बंधक बनाकर घर मे रखे हजारों रुपए, सोने की चेन समेत लाखों रुपए का सामान लूट लिया।जब अधिवक्ता की पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसकी सर …

बरेली, अमृत विचार। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। थाना इज्जनतनगर में करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने अधिवक्ता के घर धावा बोल दिया और अधिवक्ता को बंधक बनाकर घर मे रखे हजारों रुपए, सोने की चेन समेत लाखों रुपए का सामान लूट लिया।जब अधिवक्ता की पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसकी सर पर तमंचे की बट व चाकू मार कर घायल कर दिया। इतान ही नहीं जब वह घर से शोर मचाई तो बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

थाना बारादरी के संजय नगर में रहने वाले अधिवक्ता नितिन कुमार जयंत ने नौ महीने पहले थाना इज्जनतनगर के गांव अब्दुलापुर माफी में मकान बना कर रह रहे थे। नितिन ने बताया वह घर के दरवाजे के पास बैठक में सो रहे थे। कमरे में उनकी मां विमला व पत्नी सरिता तीन साल के बेटे के साथ सो रहीं रह थी।

बुधवार की रात करीब 2.15 और 2.30 बजे के बीच दरवाजे की जाली काट कर बदमाशों ने घर में प्रवेश कर तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने घर मे रखे रुपए व सोने की चेन समेत एक लाख रुपए का सामान लूट लिया। इस बीच उनकी पत्नी सरिता ने बदमाशों का विरोध करने पर उनकी पत्नी के सिर पर तमंचे की बट व चाकू मार कर घायल कर दिया।

बदमाश बोले हमारा टारगेट तो तो रामपाल थे तुमसे तो दारू के रुपए लेने थे

बदमाशों ने अधिवक्ता को गन प्वाइंट पर रखकर बंधक बना लिया। उसके बाद उससे कहा हम तो रामपाल को टारगेट बनाने आए थे।तुम हमारे टारगेट नहीं हो। हमें दारू पीनी है उसके रुपए हमें देदें। जिस पर अधिवक्ता ने बैठक में टंगी अपनी पेंट की तरफ इशारा किया। पैंट में रखे तीन हजार रुपए निकालने के बाद बदमाशों ने घर मे लूटपाट शुरू कर दी।

चार घरों को बनाया टारगेट

बदमाशों ने गांव में तीन और घरों को टारगेट बनाया था। उन्होंने गांव के ही रहने वाले संतोष कुमार के घर पर धावा बोलकर हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। उनकी पत्नी ममता व वह छत पर सो रहे थे, उन्हें भनक तक नहीं लगी। उसके बाद बदमाशों ने जुगेंद्र पाल की दीवार तोड़ दी लेकिन जाग होने पर वह वहां से चले गए। उसके बाद बदमाशों ने विक्रांत के घर का ताला टतोड़ दिया लेकिन वहां चोरी नहीं कर पाए।

 आसपास के थे बदमाश

बदमाश जिस तरह से आवास में बात कर रहे थे उससे लग रहा था की बदमाश आस-पास के रहने वाले हैं। बदमाशों ने चेहरे को नकाब से ढक रखा था।

ये भी पढ़ें – बरेली: आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे रेलवेकर्मी, फहराएंगे अपने घरों में तिरंगा