Lok Sabha Elections 2024 : बरेली-आंवला सीट पर मतदान संपन्न, प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद... जानें कितनी हुई वोटिंग

बरेली में अब तक 57.88 प्रतिशत, आंवला में 57.08 प्रतिशत हुई वोटिंग

Lok Sabha Elections 2024 : बरेली-आंवला सीट पर मतदान संपन्न, प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद... जानें कितनी हुई वोटिंग

बरेली, अमृत विचार। तीसरे चरण के चुनाव में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जिले के बरेली और आंवला संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। हालांकि काफी जोर लगाने के बावजूद दोनों सीटों पर मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव के बराबर नहीं पहुंच पाया। बरेली में 57.88 और आंवला में 57.08 फीसदी वोट डाले गए। कई इलाकों में बहिष्कार और ईवीएम में गड़बड़ियों की वजह से भी मतदान प्रभावित रहा। चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताकर पुलिस ने देवरनियां और शीशगढ़ में सपा के कई समर्थकों को चुनाव के दौरान हिरासत में रखा।

लोकसभा चुनाव 2019 में बरेली संसदीय क्षेत्र में 59.46 और आंवला में 58.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार सुबह से ही मतदान की रफ्तार धीमी रही और कड़ी धूप की वजह से दोपहर भर मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छाया रहा। शाम को अपेक्षाकृत तेजी से मतदान हुआ। पूरे दिन विवाद की कोई बड़ी घटना तो नहीं हुई लेकिन मतदाता सूची से नाम कट जाने और वोट डालने से रोकने जैसी सूचनाएं दिन भर चुनाव कंट्रोल रूम में आती रहीं। दोनों संसदीय क्षेत्रों में ईवीएम खराब होने की 12 से ज्यादा घटनाएं हुईं जिसकी वजह से कहीं-कहीं घंटों तक मतदान प्रभावित रहा।

बरेली के गांव पहना-पहनिया, बैबाही, गोकुलपुर गरगइया, गौंटिया और आंवला के जगतपुर समेत तमाम इलाकों में जरूरत के विकास कार्य न होने से नाराज लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। अफसरों के मनाने के बाद दोपहर बाद लोगों ने वोट डालने शुरू किए लेकिन कुछ इलाकों में काफी कम मतदान हो पाया। शाम छह बजे मतदान खत्म होने के बाद दोनों संसदीय क्षेत्रों की ईवीएम की सील कर कड़ी सुरक्षा के बीच परसाखेड़ा वेयर हाउस में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रख दिया गया।

बरेली में मुख्य मुकाबला भाजपा के छत्रपाल सिंह गंगवार और सपा के प्रवीण सिंह ऐरन के बीच है। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे

इस सीट पर बसपा उम्मीदवार मास्टर छोटे लाल गंगवार का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। भाजपा ने इस बार कई नए चेहरों को टिकट दिया है, जिसमें बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार को संतोष गंगवार की जगह चुनावी मैदान में उतारा है।

तो वहीं आंवला सीट पर भाजपा से धर्मेंद्र कश्यप, सपा से नीरज मौर्य, बसपा से आबिद अली, पीस पार्टी से कौसर खां, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से निर्मोद कुमार सिंह, वंचित समाज इंसाफ पार्टी से प्रेमपाल सागर, भारत जोड़ो पार्टी से मोहम्मद आमिर खां, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से राजकुमार पटेल के साथ मक्खन लाल निर्दलीय उम्मीदवार हैं। 

शाम 6 बजे तक मतदान

बरेली में 57.88 प्रतिशत मतदान 
बरेली- 50.20
बरेली कैंट- 50.05
भोजीपुरा- 65.19
मीरगंज- 63.11
नवाबगंज- 63.30

आंवला सीट पर 57.08 प्रतिशत मतदान 
आंवला- 58.59
बिथरी चैनपुर- 59.53
दातागंज- 53.71
फरीदपुर- 59.66
शेखूपुर- 54.71

शाम 5 बजे तक मतदान

बरेली में 54.21 प्रतिशत

आंवला में 54.73 प्रतिशत 

तीन बजे तक की वोटिंग
एक बजे तक जगह जगह बूथों पर सन्नाटा देखने को मिला, लेकिन कुछ देर बाद मतदाताओं का घर से निकलने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। इस दौरान तीन बजे तक बरेली में 45.96 प्रतिशत, आंवला में 43.61 प्रतिशत वोटिंग हुई।

बरेली- 43.41
भोजीपुरा- 52.22
नवाबगंज- 47.46
बरेली कैंट- 37.11
मीरगंज- 50.59

आंवला- 47.82
दातागंज- 
शेखूपुर- 
बिथरी चैनपुर- 46.87

वसीम बरेलवी ने किया मतदान
मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने पोलिंग बूथ पंजाबीयान गढैया में मतदान किया। कहा कि हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। 

989848

बरेली और आंवला में 1 बजे तक की वोटिंग
सुबह सात बजे से मतदान जारी है। दोपहर में मतदान के लिए लोगों के आने का सिलसिला कम हो गया है। दोपहर एक बजे तक की वोटिंग की बात करें तो बरेली में 34.93 प्रतिशत वोटिंग हुई तो आंवला में 36.81 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

बरेली- 30.52
बरेली कैंट- 31.63
भोजीपुरा- 41.59
मीरगंज- 40.85
नवाबगंज- 30.99
आंवला- 39.01
बिथरी चैनपुर- 38.45
दातागंज- 36.97
फरीदपुर- 32.27
शेखूपुर- 37.07

जिलाधिकारी डाला वोट
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सदर तहसील स्थित बूथ पर परिवार के साथ अपने मत का प्रयोग कर किया। जनपद के प्रत्येक मतदाता से मतदान करने की अपील की।

85423105

एसएसपी ने किया मतदान
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सदर तहसील स्थित बूथ पर परिवार के साथ वोट डाला। साथ ही जनपद के प्रत्येक मतदाता से मतदान करने की अपील की।

984848

दोपहर होते ही पसरा सन्नाटा
आंवला लोकसभा के बिथरी चैनपुर विधानसबा  के पदार्थपुर गांव में दोपहर होते ही बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा।

98421154

11 बजे तक की वोटिंग
बरेली में 11 बजे तक 23.68 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है तो आंवला में 25.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

वोट डालन पहुंचे उमेश गौतम
मेयर उमेश गौतम ने पत्नी सोनल और बेटे पार्थ के साथ सदर तहसील पहुंचे। बूथ पर पहुंचकर उन्होंने मतदान किया।

WhatsApp Image 2024-05-07 at 11.28.57 AM

वोट डालने पहुंचे धर्मेंद्र कश्यप 
तेज धूप में वोट डालने का सिलसिला जारी है, जहां एक तरफ मतदाता मतदान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रत्याशी भी वोट डालने पहुंच रहे हैं। आंवला से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप अपने परिवार के साथ बूथ पर वोट डालने पहुंचे।

+656121

बरेली: वोट डालने पहुंची मुस्लिम महिलाएं
मुस्लिम बाहुल्य मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। झुंड के झुंड वोट देने एक साथ आ रहे हैं। धूप में तेजी आने लगी है लेकिन मतदाताओं का उत्साह बरकरार है। बालजती स्कूल, जवाहर मेमेरियल स्कूल, बलजाती जैसे मतदाता केंद्रों पर जमकर वोटिंग हो रही है।

+65+6210

बरेली: पहली बार वोट डालकर खिले युवा वोटरों के चेहरे
पहली बार वोट डालने गए मतदाताओं काफी उत्साह देखा गया। वोट डालकर लौटने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करके बताया आज उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है उन्हें पहली बार सरकार बनाने में अपने मत का प्रयोग किया है।
65651020

बरेली: चुनाव का बहिष्कार करने पर अड़े, समझाने पर माने ग्रामीण
नदोसी वार्ड 37 के गोकुलपुर गांव में रोड न बनने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन और अधिकारियों के समझाने के बाद मतदान शुरू हुआ।

आंवला: वोट देने पहुंचे धर्मपाल सिंह, सय्यद आबिद अली
वोट देने के लिए पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और आंवला बसपा प्रत्याशी सय्यद आबिद अली बूथ पर पहुंचे।

68465465

प्रवीण सिंह ऐरन ने किया मतदान
गठबंधन से सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन अपनी पत्नी सुप्रिया ऐरन के साथ मतदान करने पहुंचे।

WhatsApp Image 2024-05-07 at 10.06.28 AM

9 बजे तक हुई 11.59 प्रतिशत वोटिंग
सुबह छह बजे से वोटिंग जारी है।  जहां मतदातओं की बूथों पर भीड़ लगना शुरू हुई तो कुछ घंटों के बाद ही लोगों की संख्या में कमी दिखी बरेली में 9 बजे तक 11.59 प्रतिशत वोटिंग हुई

डकोरा गांव में मतदान केंद्र पर सन्नाटा
जहां एक तरफ वोटिंग के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग वोट डालने के लिए परिवार, दोस्तों के साथ पहुंच रहे हैं तो दूसरी ओर डकोरा गांव में मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

WhatsApp Image 2024-05-07 at 8.53.19 AM (1)

वोट डालने पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री
सुबह अपना वोट डालने  वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज मतदान दिवस है। हम अपने वोट से एक अच्छी सरकार वना सकते हैं, सभी को वोट डालना चाहिए। इसके साथ ही उन्होने जमकर अपनी सरकार की तारीफ की।

6546548

ईवीएम खराब होने के बाद दूसरी  EVM लगाने पर भी रिस्पांस नहीं मिला
तिलक इंटर कॉलेज के कमरा नंबर एक बूथ संख्या 85 पर 41 वोट पड़ने के बाद ईवीएम खराब हो गई। दूसरा EVM लगाया गया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला, जिसके कारण लगभग एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। इस दौरान कुछ वोटर वापस लौट गए। फिलहाल स्थिति सामान्य है और मतदान प्रक्रिया होना सुचारु हो गई है।

आंवला में 2 घंटे के मतदान के बाद मुस्लिम इलाकों में वोटिंग हुई धीमी
आंवला लोकसभा क्षेत्र में सपा और भाजपा के बीच ही सीधा मुकाबला नजर आ रहा है। मुस्लिम इलाकों में भी 2 घंटे के मतदान के बाद हाथी की चाल धीमी नजर आ रही है।

EVM खराब
तिलक इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने की सूचना मिल रही है। मतदाता को  परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।

आंवला में बूथ संख्या 288 पर मशीन खराब
आंवला में  प्राथमिक विद्यालय सिहुलिया गांव मे बूथ संख्या 288 पर मशीन खराब होने की सूचना मिल रही।

बिशारतगंज में चुनाव बहिष्कार
जन समस्याओं को लेकर बिशारतगंज थाना क्षेत्र के डकोरा गांव में अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। चुनाव बहिष्कार की सूचना मिल रही है।

लोगों में वोट डालने के प्रति उत्साह
सुबह से ही मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए बूथों पर पहुंचने लगे हैं। लोगों में वोट डालने के प्रति उत्साह नजर आया। स्त्री सुधार कन्या इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए मतदाता के आने के सिलसिला जारी है। 

3516510

पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे मतदाता
मतादातओं को घर से निकलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अपने-अपने बूथों पर मतदाता पहुंचने लगे हैं। शांति विहार स्थित कैंडिडा पब्लिक स्कूल में भी मतदान करने के लिए मतदाता पहुंचे।

WhatsApp Image 2024-05-07 at 7.57.19 AM

मतदान बहिष्कार पर वोटरों को समझाते मंत्री धर्मपाल सिंह
लोकसभा आंवला के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंशारामपुर, रम्पुरा एवं नैनपुर में लोगों के द्वारा मतदान बहिष्कार किया जा रहा था। जिसपर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने गांववासियों को आश्वासन दिया कि पुन: सरकार के बनने पर विकास के काम को और भी तेज गति की रफ्तार से किया जाएगा और समझाया कि आप सभी के आशीर्वाद से एक बार फिर सरकार बन पाएगी।  इस आश्वासन पर गांववासियों ने भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।

f0eef4d9-d557-4118-bc03-fd0eb4a70afc

उन्होंने कहा कि मतदान का बहिष्कार समस्या का हल नहीं हो सकता है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता का मतदान करना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: लोकतंत्र का नया सवेरा...3089 बूथों पर बरसेगी प्रत्याशियों की किस्मत