बरेली: मंत्री धर्मपाल का आया फोन हमलावर सांड पकड़ो तब अधिकारी दौड़े

बरेली: मंत्री धर्मपाल का आया फोन हमलावर सांड पकड़ो तब अधिकारी दौड़े

बरेली, अमृत विचार। आंवला तहसील क्षेत्र के गुलेली गांव में आवारा सांड ने गुरुवार को दो किसानों पर हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह से की। इस पर उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को टीम भेजकर सांड को पकड़वाने के निर्देश दिए। टीम …

बरेली, अमृत विचार। आंवला तहसील क्षेत्र के गुलेली गांव में आवारा सांड ने गुरुवार को दो किसानों पर हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह से की। इस पर उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को टीम भेजकर सांड को पकड़वाने के निर्देश दिए। टीम ने गांव पहुंचकर सांड को बधिया कराने के बाद उसे गौशाला भिजवाया।

गांव गुलेली में पिछले कई दिनों से आवारा सांड आए दिन किसी न किसी व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर देता था। गुरुवार को भी उसने दो किसानों को घायल कर दिया। जब ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह उन पर भी हमलावर हो गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने मंत्री धर्मपाल सिंह से की।

उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ललित कुमार वर्मा को फोन करके सांड को पकड़ने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी की टीम को गांव भिजवाया और टीम ने आवारा सांड को पकड़ लिया और उसे बधिया किये जाने के बाद उसकी नाक में नकेल डाल दी। इसके बाद लोडर में सांड को ग्रामीणों की मदद से लदवाकर गौशाला भिजवाया। सांड के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें-

बरेली: एक माह से बन रही सड़क अधूरी, राहगीर परेशान