बरेली: गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक
बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। रामलीला परिसर के सामने एक निजी शादी हॉल से सटे शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। बरेली तथा उत्तराखंड से आईं फायर सर्विस की कुल चार गाड़ियों से बमुश्किल आधी रात के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना दीपावली के दिन …
बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। रामलीला परिसर के सामने एक निजी शादी हॉल से सटे शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। बरेली तथा उत्तराखंड से आईं फायर सर्विस की कुल चार गाड़ियों से बमुश्किल आधी रात के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना दीपावली के दिन रात नौ बजे की है। शो रूम मालिक प्रतीक धींगरा ताला बंद कर अपने एक नौकर के साथ घर को लौट ही रहे थे। इसी बीच नौकर की निगाह प्रथम तल पर बने शो रूम में उठ रही चिंगारी पर पड़ी तो आनन-फानन में फायर सर्विस स्टेशन पर सूचना दी गई।
स्टेशन प्रभारी योगेश कुमार टीम के साथ पहुंचे तब तक आग विकराल हो चुकी थी। पानी खत्म हो जाने पर मोहल्ला महादेव पुरम स्थित जल निगम के हाइड्रेंट से भर कर लाना पड़ रहा था। एक गाड़ी से काम चल नहीं पा रहा था, इसलिए बरेली तथा उत्तराखंड से दो गाड़ियां मंगवाई गईं।
आग बुझते बुझते शो रुम में रखे फोम के गद्दे, सोफे, कंबल व तकिए आग की भेंट चढ़ गये। गनीमत रही फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग को इधर उधर फैलने से रोक लिया। बेसमेंट में बने गोदाम तथा आस पास अगर आग फैल जाती तो बड़ा नुकसान हो जाता। जेसीबी के जरिए मेन शटर तोड़ा तब कहीं जाकर पानी की बौछार अंदर तक पहुंचा पाने में कामयाबी मिल सकी।
सूचना पाकर कोतवाल कृष्ण पाल सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया। रात करीब साढ़े 12 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
बीते दशक मे दीपावली पर आगजनी की यह पांचवीं घटना।
दीपावली के दिन संस्थानों में आग लग जाने की यह पांचवीं घटना रही। सात साल पहले नगरपालिका गेट स्थित एक जूते की दुकान, मीना बाजार के बाद सन् 2019 में मुख्य मार्ग पर राजाराम उमेश कुमार साड़ी शो रूम में आग लगी। जिसे बुझाने में फायर सर्विस की दो दर्जन गाड़ियां प्रयोग में आईं और फिर सोमवार को बड़ी घटना हो गई।
सामान बचाने को मददगारों के हाथ उठे।
शो रूम के बराबर में ही दो दुकानों में सोफों पर चढ़ाए जाने वाले कपड़े के थान रखे थे। शो रूम में तो आग धधक रही थी। इसकी आंच दुकानों तक आने से पहले ही तमाम लोगों ने जल्दी जल्दी थान उठाकर सुरक्षित जगह पहुंचाए और मालिक का काफी नुकसान होने से बचा लिया।
नहीं कराया था शो रूम के सामान का बीमा
आग बुझने के बाद मंगलवार सुबह नुकसान का आंकलन करने घटना स्थल पर पहुंचे फायर स्टेशन प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि कारोबारी ने बीमा नहीं कराया है। इसलिए जांच रिपोर्ट का कोई अर्थ नहीं रह जाता।
यह भी पढ़ें- बरेली: सूर्यग्रहण पर जानें ख़ास, क्या रहेगा राशियों पर इसका प्रभाव?