बरेली: दवा व्यापारी से वसूली मामले में नारकोटिक्स विभाग कर्मियों पर बैठी जांच

बरेली: दवा व्यापारी से वसूली मामले में नारकोटिक्स विभाग कर्मियों पर बैठी जांच

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर क्षेत्र में एक थोक दवा व्यापारी से नारकोटिक्स विभाग के कर्मियों द्वारा झूठे मामले में फंसाने का डर दिखाते हुए लाखों की रकम वसूल करने के बाद अब 50 लाख की मांग का मामला सामने आया है। व्यापारी के मुताबिक लाखों की रकम का भुगतान न करने पर नारकोटिक्स कर्मियों द्वारा …

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर क्षेत्र में एक थोक दवा व्यापारी से नारकोटिक्स विभाग के कर्मियों द्वारा झूठे मामले में फंसाने का डर दिखाते हुए लाखों की रकम वसूल करने के बाद अब 50 लाख की मांग का मामला सामने आया है। व्यापारी के मुताबिक लाखों की रकम का भुगतान न करने पर नारकोटिक्स कर्मियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। व्यापारी ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। जिसके बाद एसएसपी ने मामले में जांच बैठा दी है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के चाहबाई निवासी अंकित सक्सेना दवा के थोक व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि वैष्णवी इंटरप्राइजेज नाम से उनकी फर्म है। बताया कि फर्म के संचालन और दवाओं की थोक बिक्री के लिए ड्रग विभाग की ओर से लाइसेंस भी ले रखा है। व्यापारी के मुताबिक फर्म के द्वारा खरीदी व बेची गई दवाईयों के रिकॉर्ड के साथ-साथ इनकम टैक्स रिटर्न का भी भलीभांति ध्यान रखा जाता है, जिसके सबूत भी हैं। व्यापारी ने बताया कि जुलाई 2020 में नारकोटिक्स कर्मी ने उनसे अतिरिक्त कर बतौर 20 लाख रुपये जमा न करने पर दिक्कत होने की बात कही थी।

परेशानी की बात सुनकर दवा व्यापारी ने दो बार में दस-दस लाख रुपये जमा कर दिये लेकिन जमा की गई धनराशि की रसीद मांगने पर नारकोटिक्स कर्मियों ने टालमटोल शुरू कर दी। इस बात को कुछ ही समय बीता था कि 5 दिसंबर 2021 को नारकोटिक्स कर्मी फिर उनके पास पहुंचे और फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये कर की मांग करने लगे। पहले जमा की गई रकम के बारे में जब दवा व्यापारी ने पूछताछ की तो कर्मियों ने परिवार सहित जेल भेजने की धमकी दे डाली। फर्म के संचालन के दौरान सभी तरह के आये-वय के रिकॉर्ड के साथ दवा व्यापारी अंकित सक्सेना ने मामले की शिकायत एसएसपी से की।

अवैध रूप से धमकाकर दबाव बनाने और लाखों की रकम वसूलने का ओरोप लगाते हुए दवा व्यापारी ने नारकोटिक्स कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। वहीं दवा व्यापारी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले मे जांच बिठा दी है।

–वर्जन–
दवा व्यापारी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दे दिए गए हैं, सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी —रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी