बरेली: सिपाही के 50 हजार मांगने के मामले में सिपाही लाइन हाजिर, मारपीट करने वाले दो आरोपियों समेत तीन पर रिपोर्ट

बरेली: सिपाही के 50 हजार मांगने के मामले में सिपाही लाइन हाजिर, मारपीट करने वाले दो आरोपियों समेत तीन पर रिपोर्ट

अमृत विचार, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को सुभाष नगर थाने के गणेश नगर कॉलोनी ने रहने वाले सुमित ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप था कि सुमित से मढ़ीनाथ चौकी पर तैनात सिपाही राजू 50 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। गुरुवार को जब उसकी कॉलोनी के …

अमृत विचार, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को सुभाष नगर थाने के गणेश नगर कॉलोनी ने रहने वाले सुमित ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप था कि सुमित से मढ़ीनाथ चौकी पर तैनात सिपाही राजू 50 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। गुरुवार को जब उसकी कॉलोनी के सन्नी श्रीवास्तव और अवधेश से लड़ाई हुई तो वह चौकी पर शिकायत करने गया। इस पर सिपाही ने 50 हजार रुपए की मांग की और कहा कि उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसे उल्टा मुकदमें में फंसा देगा। जिसके बाद सुमित ने सुसाइड कर लिया। मामले में सिपाही को लाइन हाजिर कर तीनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

झगड़े के बाद एसएसपी में दी गई छेड़छाड़ की तहरीर
गुरुवार को जब सुमित का कॉलोनी के सन्नी और अवधेश से झगड़ा हुआ तो उनकी बहन ने सुमित के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी थी। जिसमें उसने भाइयों के खिलाफ लूट, छेड़छाड़ व मारपीट की बात कही थी। इसके बाद सुमित ने सुसाइड कर लिया था। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों और रुपए मांगने वाले सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

पहले भी दिए थे दो हजार रुपए
परिजनों के मुताबिक चौकी पर तैनात सिपाही राजू लंबे समय से पैसे की डिमांड कर रहा था। एक बार डरकर परिवार वालों ने राजू को दो हजार रुपए दिए थे। अब हालात यह है कि राजू लगातार परिजनों को फोन कर रहा है। परिजनों का आरोप है कि राजू लगातार उनसे तहरीर में से नाम हटाने की बात कर रहा है।

इसे भी पढ़ें…

महाराष्ट्र: दामाद को आत्महत्या के लिए सास ने उकसाया, अदालत ने दिया ये फैसला…